Kishanganj News: किशनगंज में बनेंगे तीन मैरिज और कम्युनिटी हॉल, जमीन चिन्हित; मिलेंगी कई सुविधाएं
किशनगंज शहर में तीन नए मैरिज और कम्युनिटी हॉल बनने जा रहे हैं। नगर परिषद ने शहर के अलग-अलग तीन स्थानों पर जमीन चिन्हित कर ली है। इन हॉलों के बनने से शहरवासियों को शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों के लिए सुविधा होगी। हॉल आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे और किराया भी कम होगा। पहले मंजिल में हॉल बनाया जायेगा और ऊपर की मंजिल में रूम के साथ अन्य सुविधा रहेगा।
संवाद सहयोगी, जागरण. किशनगंज। Kishanganj News: शहर में तीन मैरिज हाल सह कम्युनिटी हाल का निर्माण नगर परिषद के द्वारा किया जाएगा। मैरिज हाल और कम्युनिटी हाल निर्माण को लेकर शहर के अलग-अलग तीन स्थानों में जमीन चिन्हित कर लिया गया है।
शहर के रुईधासा प्रेम पुल के समीप एक, मोतीबाग ग्राउंड के समीप एक और जगन्नाथ हाई स्कूल के पास एक मैरिज काम कम्युनिटी हाल का निर्माण नगर परिषद के द्वारा किया जाएगा।
मैरिज सह कम्युनिटी हाल निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित कर एनओसी के लिए अंचल कार्यालय भेजा गया है। बहुत जल्द सभी प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य किया जाएगा। प्रवीण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज