Move to Jagran APP

राजद ने 26वां स्थापना दिवस पर स्टाल लगाकर लोगों को दिलाई सदस्यता

राष्ट्रीय जनता दल के 26वां स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को किशनगंज जिला अंतर्गत किशनगंज नगर क्षेत्र के कई वार्डों में स्टाल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 08:28 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 08:28 PM (IST)
राजद ने 26वां स्थापना दिवस पर स्टाल लगाकर लोगों को दिलाई सदस्यता
राजद ने 26वां स्थापना दिवस पर स्टाल लगाकर लोगों को दिलाई सदस्यता

संवाद सहयोगी, किशनगंज : राष्ट्रीय जनता दल के 26वां स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को किशनगंज जिला अंतर्गत किशनगंज नगर क्षेत्र के कई वार्डों में स्टाल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया। शहर के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 15, 16, 17, 18, 20, 23, 24, 32 सहित अन्य वार्डों में स्टाल लगाकर लोगों को राजद की सदस्यता दिलाई गई।

prime article banner

वहीं बहादुरगंज नगर क्षेत्र के 15 वार्डों में वार्ड स्तरीय सदस्यता स्टाल लगाकर सदस्यता दिलाई गई। ठाकुरगंज नगर क्षेत्र के 16 वार्डों में वार्ड स्तरीय सदस्यता स्टाल लगाकर विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत किशनगंज जिला प्रभारी पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुब्हान व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कोचाधामन मु. शाहिद आलम की उपस्थिति में हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, व्यवसायी, छात्रों ने भाजपा, जदयू, एआईएमआईएम व अन्य दलों को छोड़कर राजद के सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम ने कहा राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना 05 जलाई 1997 में हुई। उसके बाद पार्टी शुरू दिनों से वंचितों, उपेक्षितों, ग़रीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के हितों के लिए जारी लड़ाई को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करते आ रही है। पार्टी में जुड़ने वाले तमाम साथियों का राजद परिवार स्वागत करती है। लोगों ने पार्टी के विचारधारा एवं लालू विचारों को अपनत्व कर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनाई। इस मौके पर कोचाधामन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मु. शाहिद आलम, वरीय नेता उस्मान गनी, जिला प्रवक्ता देवेन यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष शम्स इम्तिया•ा शनी, युवा प्रदेश महासचिव नन्हा मुश्ताक, युवा प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल, जिला महासचिव शिवधर राय, सातों प्रखंड अध्यक्ष तनवीर हैदर नसीमि, इकरामुल हक, नौशाद आलम, सोहैब इशरत, मु. नूरुद्दीन, संदीप यादव, परमेश्वर दास, तीनों नगर अध्यक्ष साजिद हुसैन, इफ्तखार आलम, अशोक यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फरहान अखतर, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव रमी•ा र•ा, जिला सचिव फजले रब्बानी, जिला सचिव इमरान अशरफ, एससीएसटी उपाध्यक्ष गगन कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष जसीमुद्दीन, युवा अकबर, युवा नेता मुन्ना अंसारी, मशकूर अखतर, शाहबा•ा महताबी, अबरार हसन, रहमत खान, नसीम आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.