कल निकाली जाएगी ईद मिलाद-उन-नबी जुलूस

किशनगंज। ईद मिलाद-उन-नबी हर साल दुनिया के आखरी पैगम्बर ह•ारत मुहम्मद सल्लललाहो अलैहि व सल्लम के जन्मदिन पर मनाई जाती है। इस मौके पर पोठिया प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग गांव में सुन्नी वल जमाअत के मानने वाले लोग जलूस ए मुहम्मदी का आयोजन बड़े आन बान और शान के साथ करते हैं।