फरवरी 2019 से पूर्व पूर्ण विद्युतीकरण करेगी एनएफ रेलवे
फोटो - 67, 68 - दो भाग बांटकर आरवीएनएल व सीओआरई के द्वारा किया जा रहा विद्युतीकरण -

फोटो - 67, 68
- दो भाग बांटकर आरवीएनएल व सीओआरई के द्वारा किया जा रहा विद्युतीकरण
- कटिहार से मालदा कोर्ट भाया कुमेदपुर तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण
- किशनगंज रेलखंड पर कटिहार-तेलता में भी कार्य पूर्ण, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
----------------------
कोट - पहले चरण के लिए मंत्रालय के द्वारा 4,435 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। लक्ष्य पूरा करने के लिए दो एजे¨सयों को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। पहले फेज का कार्य पूर्ण होने के बाद शेष रेल खंड का विद्युतीकरण किया जाएगा। - प्रणव ज्योति शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे।
------------------------
सागर चन्द्रा, किशनगंज : चालू वित्त वर्ष में रेल मंत्रालय ब्रॉड गेज चैनल वाले रेलवे लाइनों का पूर्ण विद्युतीकरण करेगी। रेल मंत्रालय द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार अब तक देशभर में कुल 13675 किमी रेल लाइन विद्युतीकरण से वंचित है। इनमें नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के अधीन कुल 2536 किमी लाइनों पर विद्युतीकरण होना है। एनएफ रेलवे ने ससमय काम पूरा करने के लिए दो एजेंसियों को लगाया है। फिलहाल कटिहार और मालदा कोर्ट भाया कुमेदपुर रेल लाइन के 101 किलोमीटर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा किशनगंज रेलखंड पर कटिहार से तेलता तक विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार को यानी आज सीआरएस इंस्पेक्शन होगा। जिसके बाद तेलता से किशनगंज तक विद्युतीकरण का काम प्रारंभ किया जाएगा। सीआरएस इंस्पेक्शन से पूर्व गुरूवार को उप मुख्य विद्युत अभियंता अनुज व्यास, मंडल विद्युत अभियंता सुधीर शर्मा, वरिष्ठ खंड अभियंता तन्मय ¨सह के द्वारा कटिहार-तेलता रेलखंड पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया।
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने रेल लाइनों का पूर्ण विद्युती करण के लिए ने दो एजेंसियों को लगाया है। जिसमें सेंटर फॉर रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन (सीओआरई)और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सीओआरई के द्वारा कटिहार-रानीनगर-जलपाईगुड़ी के बीच 267 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य प्रारंभ किया गया है। वहीं आरवीएनएल रानीनगर-गुवाहाटी भाया रंगिया 382 किलोमीटर में कार्य प्रारंभ की है। पहले चरण की कार्य समाप्ति के बाद रेलवे की योजना दूसरे चरण में कटिहार-जोगबनी, बारसोई-राधिकापुर, एकलक्खी-बालुरघाट सहित एनएफ रेलवे के अधीन आने वाले अन्य रेलखंडों में विद्युतीकरण कार्य करने की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।