Move to Jagran APP

आतंकी हमले के विरुद्ध शहर से गांव तक उबला आक्रोश

किशनगंज। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शही

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 01:00 AM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 01:00 AM (IST)
आतंकी हमले के विरुद्ध शहर से गांव तक उबला आक्रोश
आतंकी हमले के विरुद्ध शहर से गांव तक उबला आक्रोश

किशनगंज। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को हमारा स्कूल गोपालपुर के शिक्षकों व छात्रा-छात्राओं ने दो मिनट मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांगी। निदेशक जकी अनवर ने शोक सभा के उपरांत कहा कि जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर कायरनामा हमले कि हम सभी देशवासी ¨नदा करते हैं। इस हमले में हमारे करीब 44 जांबाज बहादुर जवान शहीद हुए हैं। जिनकी कुर्बानी को हम सभी कभी नहीं भूल सकते हैं। इस दु:ख की घड़ी में आज पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ है। इस मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक इम्तियाज अहमद, मनोज कुमार ¨सह, उवेद हासमी, अशोक कुमार ¨सह, अब्दुल रउफ, मो. तौकीर आलम, मो. मुस्तकीम, हिमांशु कुमार सहित अधिकांश स्कूल कर्मी व सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे।

loksabha election banner

----------------------------------------------------------------------

आम आदमी पार्टी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

फोटो 15 केएसएन 59

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड के डेरामारी स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर पुलवामा में आतंकी हमले में शहिद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर दो मिनट का मौन रखकर घटना की कड़ी निन्दा की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अलीमउद्दीन, जिलाध्यक्ष कुमर ¨सह, अब्दुल रब, हरि मोहन पासवान, फिरोज आलम, मु. राजोद्दीन, रामलाल कामत, रेखा देवी, रफीक आलम, मोहम्मद अख्तर, सतनारायण ¨सह, दिलीप कुमार यादव, लखन ऋषिदेव, खुर्शेद अली, नूर आलम, उस्मान गनी, मडिया प्रभारी शकील आलम आदि शामिल थे।

-----------------------------------------------------------------------------

आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च

संवाद सूत्र, बहादुरगंज(किशनगंज) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में सीमांचल एकता संगठन ने शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के बाद झांसी रानी चौक पर शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। वसीकुर रहमान की अगुवाई में संगठन से जुड़े सदस्य व समाज के दर्जनों बुद्धिजीवियों ने तिरंगा झंडा लिए रजिस्ट्री ऑफिस से स्टेट बैंक चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, झांसी रानी चौक होते हुए सेन्ट्रल बैंक चौक तक गये एवं पुन: झांसी रानी चौक तक वापस आकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।

जहां लोगों ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इससे पूर्व कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने आतंकवाद के विरोध में नारे लगाये एवं घटना में संलिप्त आतंकवादी संगठन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई। इसके साथ लोगों ने हिन्दुस्तान मांगे बदला जैसे नारे लगाए। मौके पर ही वसीकुर रहमान ने कहा कि इस घटना से हर हिन्दुस्तानी सदमे में है। इसकी जितनी भी ¨नदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के विरोध में सरकार द्वारा उठाए गए कदम का हर हिन्दुस्तानी साथ नजर आएगा। वसीकुर रहमान ने घटना में शहीद हुए परिजनों को आर्थिक सहयोग सहित नौकरी देने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से मो. अकील अंजुम, अवसार सिद्दीकी, डॉ. शादाब, शहंशाह, नासिर गन्नी, वसीम अख्तर, कामरान आलम, मुख्तार आलम, वसीम अकरम, मो. इम्तियाज, डॉ. महबुब आलम, अबरार राही, मो. शोहेब इशरत, मो. फरहान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

-----------------------------------------------------------------------------

पुलवामा के शहीदों को कैंडल मार्च निकाल छात्र-छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि

फोटो - 15 केएसएन 68

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के छात्र-छात्राओं में गुस्सा व उबाल स्पष्ट दिख रहा था। केंद्र सरकार से सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग कर छात्रों ने शहीद वीर जवानों को कुर्बानी नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के नारे लगाए।

शुक्रवार को चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षण संस्थान में मौन धारण कर शाम को कैंडल मार्च निकाला। चौखुट चौक, बादल चौक, पिपरीथान मार्ग होते हुए उच्च विद्यालय चुरली हाट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान आंतकियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले की कड़ी शब्दों में संस्थान के शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने ¨नदा की है। कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया। केंद्र सरकार से पाकिस्तान में छिपे आंतकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की तथा सैनिकों की शहादत पर शोक संवेदनाएं प्रकट की। इस दौरान संस्थान के प्रशिक्षक ई. रवि कुमार ने हमले में शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज सारा देश इन वीर जवानों के बलिदान को नमन कर रहा है। यह हमला एक कायराना हरकत है। पूरा देश इन शहीदों की शहादत के प्रति नतमस्तक है और अपनी सेना, अ‌र्द्धसैनिक बल व पुलिस के साथ पूरी तरह खड़ी है। वहीं प्रशिक्षक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि वीर जवानों का यह बलिदान देश याद रखेगा और हमारे सुरक्षा बल इसका करारा जवाब देंगे। पूरा देश एकजुट है और हम अपनी सेना व अन्य सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं। संस्थान के प्रशिक्षक ई. उमेश कुमार, ई. नाजिम इकबाल, अर¨वधम घोष, ई. अंकित भारती, ई. चंद्रशेखर यादव व ई. एम जे किबरिया आदि प्रशिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि यह घटना देश के प्रत्येक नागरिक के लिये दुखद है। सरकार से मांग करते है कि शहीद के परिवारों को विशेष सुविधाएं व सम्मान दिया जाए। शहीदों सैनिकों का शहादत बेकार ना जाए और पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जबाब दिया जाए। वहीं इस दौरान प्रशिक्षक ई. सिकंदर कुमार, ई. सुमित कुमार, ई. विनोद कुमार, ई. मुकेश कुमार, ई. अभिषेक आनंद, ई. गो¨वद कुमार ¨सह, छात्र कुमार धीरज, जावेद आलम, हरिलाल कुमार, गुड्डू कुमार और जेपी यादव आदि सहित संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं इस कैंडल मार्च में शामिल थे।

----------------------------------------

युवाओं ने की आतंकवाद की समूल सफाए की मांग

फोटो 15 केएसएन 73

संवाद सूत्र, पौआखाली (किशनगंज) : पौआखाली बाजार में स्थानीय युवाओं व व्यवसायियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने आतंकी हमले में शहीद हुए सभी सीआरपीएफ के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। दर्जनों की संख्या में शामिल युवाओं ने पौआखाली बाजार के महावीर मन्दिर से फुलबाड़ी के शिवमंदिर तक कैंडिल मार्च निकाल पुन: शिवमंदिर से मेला ग्राउंड तक कैंडिल मार्च निकालकर वीर जवानों को स्मरण किया। वहीं वापस लक्ष्मी चौक तक आकर श्रद्धांजलि सभा मे परिणत हो गया। इस पैदल मार्च में युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, वन्दे मातरम, भारत माता की जय, इंडियन आर्मी ¨जदाबाद के नारे लगाए। युवाओं ने घटना के विरोध में आतंकियों और आतंक के समूल सफाए की मांग की। इस मौके पर युवाओं और व्यवसायियों ने दो मिनट का मौन भी रखा। इस अवसर पर व्यवसायी वर्ग के सुनील कुमार गुप्ता, धनपति ¨सह, ऐनुल हक, अनूप माहेश्वरी, खालिद अनवर, बसन्त सिन्हा, युवा वर्ग में अंकित ¨सह, अरमान आलम, धनन्जय ¨सह, घनश्याम गुप्ता, मुज्जम्मिल अख्तर, सचिन कुमार, श्रीकांत, नैयर आलम, चांद सिद्दीकी, विश्वजीत अधिकारी, अभिषेक कुमार, पुष्कर साह, मिथिलेश, अब्दुल रहमान, कामरान, शिवा, जीतन आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.