Move to Jagran APP

शहर से लेकर गांव तक निरोग रहने को लोगों ने किया योग

किशनगंज। गुरुवार की सुबह सूर्य उगते ही शहर से लेकर गांव तक योग के रंग में डूबा नजर आया। योग कर लोगों

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 07:24 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 07:24 PM (IST)
शहर से लेकर गांव तक निरोग रहने को लोगों ने किया योग
शहर से लेकर गांव तक निरोग रहने को लोगों ने किया योग

किशनगंज। गुरुवार की सुबह सूर्य उगते ही शहर से लेकर गांव तक योग के रंग में डूबा नजर आया। योग कर लोगों ने निरोग रहने का संदेश दिया। स्कूल, कॉलेजों से लेकर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा अलग-अलग जगहों पर योग शिविर लगाकर आसन व प्राणायम कराया गया। कई जगहों पर एक वेश भूषा में योग करते स्कूली बच्चे आकर्षक छंटा बिखेर रहे थे। सांईं सेंटर द्वारा खगड़ा स्टेडियम में योग शिविर लगाया गया। जिसमें योग प्रशिक्षिका कविता साहा ने मौजूद लोगों को आसन व प्राणायाम के गुर सिखाए। इनमें सूर्य नमस्कार, पद्यमासन, स्वस्तिकासन, गौरक्षासन, योग मुद्रासन, भुजांगसन, बालासन, हलासन, धनुरासन, त्रिकोणासन, सुखासन, सेतुबांध आसन, ताड़ासनऔर वज्रासन सहित कई योग के अभ्यास कराए गए। वहीं पतंजलि द्वारा खगड़ा स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में योग प्रशिक्षक कामेश्वर ने लोगों को योग के अभ्यास कराए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग वर्तमान की सबसे बहुमूल्य विरासत होने के साथ आज की आवश्यकता और संस्कृति की पहचान है। यह सही तरीके से जीने का एक विज्ञान है। प्रत्येक इंसान को इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। यह व्यक्ति के भौतिक, मानसिक, आध्यात्मिक, भावनात्मक और आत्मिक जैसे पहलुओं को बढ़ाता है। प्रतिदिन योग करने वाले इंसान से अस्थमा, मधुमेह, रक्तचाप, गठिया, पाचन विकार और अन्य बीमारियां दूर रहती है। चिकित्सा वैज्ञानिकों के अनुसार योग चिकित्सा तंत्रिका, और अंत:श्रावी तंत्र में बनाए गए संतुलन के कारण सफल होती है। जो शरीर के अन्य सभी प्रणालियों और अंगों को सीधे प्रभावित करती है। योग दिवस पर गायत्री परिवार की ओर से जेल परिसर में योग शिविर लगाया गया। जिसमें प्रशिक्षक सौरभ कुमार ने कैदियों को योगाभ्यास कराते इसके महत्व को बताया। जेल अधीक्षक प्रभात कुमार स्वयं भी शिविर में मौजूद थे। केंद्रीय योग चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में प्रगति आदर्श सेवा केंद्र समस्तीपुर व सेक्रीफाइस संस्था के सहयोग से उत्क्रमित उच्च विद्यालय, महीनगांव में शिविर लगाया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक राकेश कुमार ने बच्चों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। साथ ही बच्चोको योग पुस्तक व प्रमाण पत्र दिया गया। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन मुखिया राजेन्द्र पासवान, प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, केंद्र के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर शिक्षक वंदन कुमार, अविनाश गुप्ता, अबुल नाजिम, प्रवीण ¨सह, लक्ष्मण कुमार, मशरुर आमानी, संजय कुमार बबलू, विद्यालय सचिव अंदलीव शहरयार थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी कॉलेज में योग शिविर लगाया। योग गुरु रविराज ने मारवाड़ी कॉलेज में प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक व कॉलेज छात्र प्रतिनिधि एवं कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाया। मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक, छात्र प्रतिनिधि, अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य नवीन, मोहित चौधरी, करण साह, दीपक एवं अमन सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला रोड स्थित मनोरंजन क्लब परिसर में योग शिविर लगाया। सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के नेतृत्व में, इंटर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के नेतृत्व में, आरके साहा महिला कॉलेज में प्राचार्य विष्णु कुमार नायक के नेतृत्व में योग शिविर लगाया गया। अस्परा स्कील प्रशिक्षण केंद्र, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, जीबीएम स्कूल, बाल मंदिर सहित कई स्कूलों में योग शिविर लगाए गए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.