Move to Jagran APP

बच्चों के लिए जरूरी है खसरा रूबैला टीका : सिविल सर्जन

- स्टेडियम में शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण संवाद सहयोगी, किशनगंज : खसरा रूबै

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 11:20 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 11:20 PM (IST)
बच्चों के लिए जरूरी है खसरा रूबैला टीका : सिविल सर्जन
बच्चों के लिए जरूरी है खसरा रूबैला टीका : सिविल सर्जन

- स्टेडियम में शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, किशनगंज : खसरा रूबैला बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए निशुल्क टीकाकरण शुरू किया जाएगा, जिससे बच्चों को इस बीमारी के वायरस से बचाया जा सके। खसरा संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से भी फैलती है। इस वजह से संक्रमित व्यक्ति के चेहरे पर गुलाबी लाल चकत्ते, तेज बुखार, खांसी, नाक बहना और आंखें लाल होना इस बीमारी के लक्षण हैं। जबकि रूबैला गर्भावस्था के दौरान होने वाला संक्रमण है। यह नवजात शिशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। मुगलवार को सिविल सर्जन डॉ. परशुराम प्रसाद ने खगड़ा स्थित अशफाकउल्लाह स्टेडियम में खसरा रूबैला प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से जिला के सभी प्रखंड में खसरा रूबैला टीकाकरण शुरू किया जाना है। नगर परिषद क्षेत्र सहित किशनगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1,14,442 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है। प्रशिक्षण में प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षकों को शामिल किया गया है। कुल मिला कर 307 शिक्षक-शिक्षिका सहित 17 एएनएम को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। टीकाकरण के लिए कंट्रोल रूम नंबर बनाए गए हैं। इस कंट्रोल रूम का नंबर 9801596666 है। इस पर टीकाकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी दी जा सकती है। 12 जनवरी को विद्यालय से टीकाकरण की सफलता के लिए रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

डीआइओ रफत हुसैन ने कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाले बच्चो टीकाकरण प्रमाण पत्र दिया जाना जरूरी है। इस प्रमाण पत्र को देखने के बाद ही एएनएम बच्चों का टीकाकरण करेंगी। खसरा रूबैला टीकाकरण के दौरान स्कूल के शिक्षकों को ध्यान देना होगा कि बच्चों के नाश्ता करने के बाद ही टीकाकरण किया जाए। इसके लिए एक दिन पूर्व ही विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दे देंगे। प्रत्येक विद्यालय में टीकाकरण के लिए तीन कक्ष बनेंगे। पहले कक्ष में बच्चों को टीकाकरण के लिए एकत्र किया जाएगा। दूसरे कक्ष में एएनएम टीकाकरण के लिए बैठेंगी। जबकि तीसरे कक्ष में टीकाकरण के बाद बच्चों को कम से कम 30 मिनट बैठना होगा। शिक्षकों को टीकाकरण से संबंधित दो प्रपत्र दिए जाएंगे। पहले प्रपत्र नौ ए में किस वर्ग के कितने बच्चों का टीकाकरण किए जाने की संख्या को दर्शाया जाएगा। दूसरे प्रपत्र नौ बी में किस वर्ग के कितने बच्चे टीकाकरण के लिए छूट गए। इनमें छूटे हुए बच्चों की संख्या को दिखाना है। इस दौरान मुख्य रूप से एसएमओ डॉ. अमित राय, एमओआइसी डॉ. सीएम मिश्रा, एसएमसी एजाज अफजल, डीपीएम अजय कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनीटर साद अरशद, एचई राजीव कमल, बीएचएम किशोर कुमार और बीआरपी अबू रेहान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.