Move to Jagran APP

कई दिग्गज हारे मुखिया चुनाव, 12 में से 11 ने खोया मुखिया पद

संवाद सूत्र टेढ़ागाछ (किशनगंज) टेढ़ागाछ प्रखंड में पांचवे चरण में हुए मतदान का मतगणना मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 08:03 PM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 08:03 PM (IST)
कई दिग्गज हारे मुखिया चुनाव,
12 में से 11 ने खोया मुखिया पद
कई दिग्गज हारे मुखिया चुनाव, 12 में से 11 ने खोया मुखिया पद

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज): टेढ़ागाछ प्रखंड में पांचवे चरण में हुए मतदान का मतगणना मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में मतगणना के बाद चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है। अधिकांश पुराने मुखिया को जनता ने नकार दिया है। वहीं पुराने जिला परिषद को नकार कर नए जिला परिषद को जनता ने सेवा का अवसर प्रदान किया है। 12 पंचायत में से 11 नए मुखिया को जनता का सेवा मिला है। सिर्फ हटगांव पंचायत के मुखिया ही अपनी सीट बचाने में सफल रहे। इधर भोरहा पंचायत के मुखिया सबसे अधिक 1206 मत से जीत हासिल किया। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में कुल 375 पदों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें 1429 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। पुलिस केंद्र स्थित बाजार समिति में मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ।

loksabha election banner

मतगणना तक सभी प्रत्याशी और समर्थक जीत और हार का आंकलन करने में दिन भर व्यस्त दिखे। जीतने वाले खुश तो हारने वाले प्रत्याशी गम के मारे किसी साइड से धीरे से निकल पड़े। चुनाव परिणाम को लेकर पुलिस केंद्र स्थित बाजार समिति में दिन भर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जमें रहे। जिसके चलते सड़कों पर दिन भर जाम लगा रहा। जिसको लेकर प्रशासन के तरफ से दिन भर भीड़-भाड़ न लगाने का माइक से अनुरोध किया गया। किसी भी तरह का जुलूस, जश्न मनाने पर कानूनी कार्रवाई की एसपी कुमार आशीष द्वारा चेतावनी दिया गया। सुबह से हीं जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे और मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया। वहीं एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी द्वारा मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

नए प्रत्याशी बने मुखिया::

प्रखंड के हाटगांव पंचायत से तसनीम अतहर ने 1783 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मु. हसनैन रजा को 157 वोटों से पीछे छोड़ अपना दबदबा तीसरी बार भी कायम रखने में कामयाब हुए। भोरहा पंचायत से अबु बकर 2486 मत प्रप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुराने मुखिया जगदीश प्रसाद शाह को सबसे अधिक 1206 मतों से हराकर जीत दर्ज किया। खनियाबाद पंचायत से बीबी महजबी 1466 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निशा कुमारी को 441 मतों से मात दी, तो कालपीर पंचायत से कंचन दास ने 1968 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी नुरसबा खातून को 685 मतों से हराया। वहीं झुनकी मुशहरा से महजरूण निशा 1206 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रूबीना बेगम को मात्र 16 मतों से हराकर जीत का सेहरा अपने नाम किया। धवैली पंचायत से उमेश कुमार यादव 945 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मु. यासीर अहमद को 184 मतों से पराजित किया। चिल्हनियां पंचायत से विजेता उम्मीदवार मुफ्त लाल ऋषिदेव 1695 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी कल्पना देवी को 227 मतों से हराया। वहीं झाला पंचायत के विजेता उम्मीदवार अरूण कुमार यादव 1132 मत लाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी नूर आलम को 47 मतों से हराया, तो बैगना पंचायत से महमूद आलम 1416 मत हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी एजाज हसन को 30 मतों से मात दी और मटियारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार शबाना प्रवीण ने 2291 मत लाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी सफीना खातून को 628 मतों से जीत दर्ज किया। हवाकोल पंचायत के विजेता उम्मीदवार विश्वेश्वर प्रसाद साह 1146 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी मु. बाबर राय को 181 मतों से पराजित किया। डाकपोखर पंचायत से विजेता उम्मीदवार भागो देवी 1005 मत प्राप्त ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीता देवी को 134 मतों के अंतर से हराया।

दोनों पद पर महिला जिप सदस्य ने मारी बाजी::

टेढ़ागाछ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 01 की उम्मीदवार इमरत आरा अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी शांति देवी को हराकर 1458 मतों से विजयी हुई। वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 02 से खोशी देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्यामलाल राम को 716 मतों से हराकर अपनी जीत को सुनिश्चित किया। यहां भी महिलाओं ने दोनों पद पर अपना परचम लहराकर जीत अपने नाम दर्ज करने का काम किया है। बताते चलें कि टेढ़ागाछ में दोनों पुराने जिला परिषद को जनता ने नकार दिया है और नए चेहरे पर विश्वास जताते हुए सेवा करने का मौका दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.