Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेढ़ागाछ प्रखंड में 96 अतिसंवेदनशील तथा 73 संवेदनशील बूथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 05:58 PM (IST)

    किशनगंज। टेढ़़ागाछ में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है

    Hero Image
    टेढ़ागाछ प्रखंड में 96 अतिसंवेदनशील तथा 73 संवेदनशील बूथ

    किशनगंज। टेढ़़ागाछ में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार एवं मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण के लिए वाहनों की संख्या का निर्धारित किया गया है। वाहनों का परमिट अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता के नाम से जारी किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच प्रत्याशियों के लिए एक यांत्रिक दोपहिया वाहन के उपयोग की अनुमति होगी। मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी प्रचार के लिए दो यांत्रिक दुपहिया वाहन या एक हल्का मोटर वाहन का उपयोग कर सकते हैं। जिप सदस्य पद के प्रत्याशी के लिए चार दुपहिया वाहन, दो हल्का मोटर वाहन चुनाव प्रचार के लिए अनुमान्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान तिथि के 48 घंटे पूर्व तक ही प्रचार-प्रसार के लिए परमिट प्राप्त वाहन का प्रयोग किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्याशी रिक्शा, टमटम और बैलगाड़ी का उपयोग भी चुनाव प्रचार में कर सकते हैं। बताते चलें कि टेढ़़ागाछ में पंचायत चुनाव पांचवें चरण में चौबीस अक्टूबर को होना है। सभी बारहों पंचायतों में एक साथ वोट डाले जाएंगे। चुनाव में भाग ले रहे प्रतिनिधियों के लिए नामांकन की तिथि तीस सितंबर से छह अक्टूबर तय की गई है। पंचायत चुनाव में टेढ़़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के 96756 मतदाता अपने मनपसंद उम्मीदवारों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी गनौर पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 166 वार्डों में मतदान करवाने के लिए कुल 169 बूथ बनाया गया है। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण तथा दो समुदायों के बीच टकराव के मद्देनजर 96 बूथों को अतिसंवेदनशील तथा 73 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। सभी बूथों पर बिजली, पानी, रैंप व स्वच्छता को लेकर बूथों को दुरुस्त करने का काम जारी है। कोरोना संक्रमण को लेकर भी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है।

    मतदाताओं की संख्या ::

    पुरुष मतदाता-49607

    महिला मतदाता-47145

    ट्रांसजेंडर मतदाता-4

    कुल मतदाता-96756 मतदान केंद्र ::

    मूल मतदान केंद्र- 166

    सहायक मतदान केंद्र - 3

    कुल मतदान केंद्र- 169 पदों की संख्या ::

    जिला परिषद सदस्य - 2

    पंचायत समिति सदस्य - 17

    मुखिया - 12

    ग्राम पंचायत सदस्य-166

    ग्राम कचहरी सरपंच-12

    ग्राम कचहरी पंच-166

    comedy show banner
    comedy show banner