Move to Jagran APP

खगड़िया : 10.59 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

पंचायत चुनाव को ले तैयार मतदाता सूची के अनुसार जिले में महिला मतदाता के विरुद्ध पुरुष मतदाता की संख्या अधिक है। जिले के सात प्रखंडों अलौली खगड़िया मानसी चौथम बेलदौर गोगरी और परबत्ता में कुल 10 लाख 59 हजार 327 मतदाता हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Sep 2021 12:25 AM (IST)Updated: Fri, 17 Sep 2021 12:25 AM (IST)
खगड़िया : 10.59 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
खगड़िया : 10.59 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

खगड़िया। पंचायत चुनाव को ले तैयार मतदाता सूची के अनुसार जिले में महिला मतदाता के विरुद्ध पुरुष मतदाता की संख्या अधिक है। जिले के सात प्रखंडों अलौली, खगड़िया, मानसी, चौथम, बेलदौर, गोगरी और परबत्ता में कुल 10 लाख 59 हजार 327 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से 4.1 प्रतिशत अधिक है। जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या पांच लाख 55 हजार 855 और महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख आठ हजार 445 है। इस हिसाब से पुरुष मतदाता महिला मतदाता से अधिक है। लेकिन बीते लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिस तरह आधी आबादी ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उससे पंचायत चुनाव के प्रत्याशी काफी सचेत हैं। उन्हें लग रहा है कि सांसद, विधायक की तरह महिला मतदाता ही उनकी चुनावी नैया पार लगा सकती है। पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के प्रत्याशी महिला मतदाताओं को अपने- अपने पक्ष में करने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ने के मूड में हैं। अभी चुनाव प्रचार पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुआ है। परंतु, प्रत्याशियों द्वारा चुनाव को ले जो एजेंडा तैयार किया जा रहा है, उसमें महिलाओं की हित की बात प्रमुखता से शामिल हैं। हालांकि पंचायत में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है।

loksabha election banner

प्रखंड कुल मतदाता पुरुष महिला

अलौली 1,82,832 94,041 88,784

खगड़िया 2,29,357 1,19,422 1,09,931

मानसी 60,429 31,688 28,739

चौथम 1,00698 52,706 47,987

बेलदौर 1,28,556 65,745 62,809

गोगरी 1,85,710 97,535 88,171

परबत्ता 1,71,745 89,718 82,024

अन्य 27

कुल 10,59,327 5,50,855 5,08,445 मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी महिलाएं

जिले में पंचायत चुनाव की शुरुआत परबत्ता से हुई है। यहां द्वितीय चरण का नामांकन संपन्न हो चुका है। तीसरे चरण का नामांकन आज गुरुवार से शुरू हुआ है। परबत्ता प्रखंड के जिप क्षेत्र संख्या 16, 17 और 18 के गांव-गांव, टोले-टोले, गली-मुहल्ले में पंचायत चुनाव की ही चर्चा है। चर्चा से चूल्हे और रसोई घर तक वंचित नहीं है। महिलाओं ने मतदान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने को ठानी है। उनका अपना मुद्दा है और अपनी उम्मीदें हैं।

कोलवारा पंचायत की नवटोलिया निवासी शांति कुमारी ने कहा कि अभी तो ढेर सारे लोग अपनी उम्मीदवारी दे रहे हैं। लेकिन इस बार पंचायत चुनाव में शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा प्रमुख मुद्दा होगा। महिलाएं पढ़-लिख रही हैं, लेकिन उच्च शिक्षण संस्थान का अभाव है। सड़क से अधिक जरूरी शिक्षा है। पंचायत की फंड सड़क में ही चली जाती है। यहां की कल्पना देवी कहती हैं-मत डालने जरूर जाऊंगी। महिलाओं से अपील है कि वे मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को प्राथमिकता देंगे। रेणु देवी ने कहा कि सभी मतदान जरूर करें। समझ-बूझकर प्रत्याशी का चयन करें। पंचायत विकास की पहली सीढ़ी है। अमृता देवी ने कहा कि मत डालने से पहले सोच- विचार कर लेंगे। विकास पर ही मुहर लगाएंगे। पंचायत में शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है। दीपिका कुमारी कहती हैं- मतदान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना है। दूसरे को भी इसको लेकर प्रेरित कर रही हूं। मुखिया से लेकर पंच सदस्य तक चुनाव सोच-समझकर करना है। जात-धरम से ऊपर उठकर लोग मतदान करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.