बिहार का पियक्कड़ टीचर! नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में मचाया उत्पात; पुलिस ने सलाखों के पीछे जमकर ली खबर
गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर, खगड़िया के बेलदौर में प्राथमिक विद्यालय उदहा बासा के शिक्षक संजय कुमार राय को शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ग्रामीणों और बच्चों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। एक अन्य नशे में धुत शिक्षक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।
-1750683273111.webp)
बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने शराब पीकर हंगामा किया। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बेलदौर (खगड़िया)। शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय में हंगामा कर रहे एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपित शिक्षक संजय कुमार राय प्राथमिक विद्यालय उदहा बासा का रहने वाला है।
ग्रामीणों के अनुसार, लंबी गर्मी छुट्टी के बाद सोमवार को जब विद्यालय खुला तो विद्यालय के दो शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे और आपस में हंगामा करने लगे। यह देख विद्यालय में मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना अपने अभिभावकों को दी।
दूसरा शिक्षक फरार
अभिभावकों ने इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 112 पर पुलिस पदाधिकारी को दी। टोल फ्री नंबर पुलिस पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे में धुत शिक्षक संजय कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा शिक्षक पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही विद्यालय से भागने में सफल रहा।
हालांकि, भाग रहे शिक्षक को पकड़ने का ग्रामीणों ने असफल प्रयास किया। प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक की जांच के बाद शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।