Move to Jagran APP

जाति आधारित गणना के निर्णय को लेकर निकाली आभार यात्रा

संवाद सहयोगीकटिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जाति आधारित गणना कराने के निर्णय को लेकर जदयू एवं महात्मा फूले सेवा परिषद द्वारा शहर मे शनिवार को आभार यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 11:55 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 11:55 PM (IST)
जाति आधारित गणना के निर्णय   को लेकर निकाली आभार यात्रा
जाति आधारित गणना के निर्णय को लेकर निकाली आभार यात्रा

संवाद सहयोगी,कटिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जाति आधारित गणना कराने के निर्णय को लेकर जदयू एवं महात्मा फूले सेवा परिषद द्वारा शहर में शनिवार को आभार यात्रा निकाली गई। आभार यात्रा जदयू कार्यालय शिवमंदिर चौक से निकलकर कालीबाड़ी ,सदर अस्पताल रोड होते हुए शहीद चौक तक पहुंचा। आभार यात्रा में बरारी के जदयू विधायक विजय सिंह भी शामिल हुए। विधायक ने कहा कि जाति आधारित गणना कराने का सीएम का निर्णय ऐतिहासिक है। इस निर्णय के समर्थन में धन्यवाद यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि सीएम आमलोगों के हित में काम करते हैं। जदयू के मुख्य प्रवक्ता सूरज प्रकाश राय ने कहा कि जाति जनगणना से खासकर अतिपिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति,अनूसूचित जनजाति व व सामान्य वर्ग के गरीबों के विकास, शैक्षणिक सहित अन्य क्षेत्रों में विकास होगा। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष शमीम इबबाल, लालू यादव, आशीष सिंह, जिला संगठन प्रभारी नीलू सिंह पटेल, महात्मा फूले समता परिषद के जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद, शंभू कुमार सुमन, जदयू महासचिव राजीव पूर्वे, मुजीबुर रहमान,सतीश ठाकुर, चंदन भगत, मीना शर्मा,सीमा पूर्वे, आशीष बलिदानी,निरजंन पोद्दार, आशा देवी,महेश मंडल, माला देवी, रवि महावार, हीरा लाल राही,दयानंद सिंह, रमेश महतो,अभिषेक सिह,सज्ज्न राय, योगेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

-----------------

संवाद सूत्र, कटिहार : बिहार राज्य भूमि कर्मचारी संघ ने सात सूत्री मांगो को लेकर शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा। धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मृत्युजंय कुमार ने कीे। उन्होंने कहा कि सात सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बिहार अमीन सह राजस्व कर्मचारी संवर्ग नियमावली 2022 को रद करने, वर्ष 2011 के बाद अनुकंपा के आधार पर प्रतियोगिता परीक्षा से भिन्न नियुक्त राजस्व कर्मचारियों को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनियमित करने के परामर्श के निरस्त करने, सभी पंचायत में अविलंब राजस्व कर्मचारी की नियुक्ति करने तथा साथ ही राज्य में राजस्व कर्मचारी को अतिरिक्त हल्का के प्रभार से अविलंब मुक्त करने, सभी प्रकार के दमनात्मक कार्रवाई एवं अर्थ दण्ड की व्यवस्था पर अविलंब रोक लगाने, राजस्व अधिकारी के 25 प्रतिशत पदों पर अविलंब देने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। इस मौके पर मंजूल कुमार दास, सिधु सोरेन, मनोज कुमार ठाकुर, समर चक्रवर्ती, शशि कांत राय, लक्ष्मीकांत झा, फुल कुमार झा, रामकुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, आरिफ हुसैन, सुबोध सिंह, सुभाष चद्र महतो, अंजनि सिन्हा आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.