Move to Jagran APP

संवेदनशील जगहों पर तैनात किए गए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी

भभुआ दुर्गापूजा पर विधि व्यवस्था को लेकर जिले के 189 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दोनों पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल भी तैनात हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 09:06 PM (IST)Updated: Wed, 13 Oct 2021 09:06 PM (IST)
संवेदनशील जगहों पर तैनात किए गए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
संवेदनशील जगहों पर तैनात किए गए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी

भभुआ : दुर्गापूजा पर विधि व्यवस्था को लेकर जिले के 189 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दोनों पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल भी तैनात हैं। दरअसल कोरोना काल के बाद पहली बार बिना मेला का दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं। फिर भी भीड़ होने की आशा है। इसको ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। दुर्गा पूजा में पंडाल में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रख रहा है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति निर्देशित स्थल पर दिनांक 12 अक्टूबर से प्रारंभ होगी जो प्रतिमा विसर्जन तक रहेगी। - सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर -

loksabha election banner

अष्टमी, नवमी व विजयादशमी को श्रद्धालुओं को नगर में आकर दर्शन करने का उम्मीद की जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। पूजा पंडाल में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। पूजा समितियों को भी प्रशासन ने समझाया है कि उनको गाइडलाइन के तहत क्या क्या करना है। इसको ध्यान में रखते हुए ही नवमी व दशमी की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आगे का कार्यवाही करना है। प्रतिमा विसर्जन के लिए भी रखना होगा ध्यान -

विजयादशमी के बाद मां का प्रतिमा का विसर्जन के लिए भी गाइडलाइन का पालन करना होगा। इस बार कोविड के नियमों का पालन करते हुए प्रतिमा के विर्सजन में जुलूस नहीं निकाला जाएगा। प्रतिमा के विसर्जन में सिर्फ दो वाहनों की अनुमति रहेगी। विसर्जन में 20 लोगों को ही जाने के अनुमति होगी। किसी प्रकार की सूचना पर इस नंबर पर दें सूचना -

जिला नियंत्रण कक्ष - 06189- 222080

जिलाधिकारी - 06189 - 222250 - 9473191227

पुलिस अधीक्षक - 06189 - 223672 - 9431822979

एडीएम - 9473191228

एएसपी मुख्यालय - 8544428170

एसडीएम भभुआ - 06189 - 223221 - 9473191229

एसडीपीओ भभुआ - 9431800097

एसीएम मोहनियां - 06187 - 9473191230

एसडीपीओ मोहनियां - 9431800096


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.