कैमूर: ट्रैक्टर पलटने से महिला समेत दो की मौत-दो घायलों की गंभीर, पुलिस ने JCB की मदद से चारों को निकाला
ग्राम चौरी के निवासी उक्त सभी लोग हाटा में सामान खरीदने के लिए आए थे। सामान खरीदने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने गांव चौरी जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर कुरईं गांव के पास अनियंत्रित हो गया और NH-219 पर पलटा।