Move to Jagran APP

तीसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए 15245 परीक्षार्थी

जिले के भभुआ व मोहनियां में बनाए गए 16 परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 08 Feb 2019 09:55 PM (IST)Updated: Fri, 08 Feb 2019 09:55 PM (IST)
तीसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए 15245 परीक्षार्थी
तीसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए 15245 परीक्षार्थी

जिले के भभुआ व मोहनियां में बनाए गए 16 परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई परीक्षार्थी चोरी करते नहीं पकड़ा गया। शुक्रवार को प्रथम पाली में भौतिकी, योगा व दूसरी पाली में इतिहास तथा अंग्रेजी की परीक्षा हुई। पहली पाली में कुल 6552 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन 6412 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और 140 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में 8990 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, लेकिन 8833 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 157 ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह कुल 15245 परीक्षार्थी शुक्रवार की परीक्षा में शामिल हुए और दोनों पालियों को मिला कर कुल 297 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरे दिन की परीक्षा में कुल 15642 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा के दौरान पदाधिकारियों द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

loksabha election banner

केंद्रवार परीक्षार्थियों की उपस्थिति

परीक्षा केंद्र - प्रथम पाली - दूसरी पाली

एसवीपी कॉलेज - 134 - 720

एसएसएस महिला कॉलेज - 174 - 610

एमडीआर पटेल डिग्री कॉलेज - 912 - 762

बीजी डिग्री कॉलेज - 553 - 517

बीजी इंटर कॉलेज - 390 - 780

प्लस टू हाई स्कूल भभुआ- 202- 453

एसएस ग‌र्ल्स हाई स्कूल - 568 - 457

अटल बिहारी ¨सह हाई स्कूल- 244 - 587

एमआरएसडी पटेल इंटर महिला कॉलेज - 413 - 472

श्रीमती उदासी देवी हाई स्कूल अखलासपुर- 543 - 438

पंडित देवनाथ पांडेय हाई स्कूल बारे- 912 - 347

डीएवी पब्लिक स्कूल रतवार - 764- 686

एमपी कॉलेज मोहनियां- 37 - 289

एमपी कॉलेज बीएड विभाग मोहनियां - 155 - 685

शारदा ब्रजराज हाई स्कूल- 340 - 653

प्रो. शांति ग‌र्ल्स हाई स्कूल - 71 - 377


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.