Move to Jagran APP

जल जीवन हरियाली के समर्थन में खड़ा हुए आम और खास

पेज पांच- फोटो नंबर- 22 23 - मानव श्रृंखला में लोगों ने दिखाई एकजुटता जुड़े हांथ से हांथ संवाद सहयोगी मोहनियां रविवार को प्रखंड में जिला की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनी। राज्य व्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने में आम और खास एक साथ खड़े हुए। मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की सफलता न

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 10:03 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jan 2020 06:19 AM (IST)
जल जीवन हरियाली के समर्थन में खड़ा हुए आम और खास
जल जीवन हरियाली के समर्थन में खड़ा हुए आम और खास

रविवार को प्रखंड में जिला की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनी। राज्य व्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने में आम और खास एक साथ खड़े हुए। मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की सफलता, नशा मुक्त समाज, बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरोध में लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर एकजुटता दिखाई। मोहनियां में जीटी रोड पर अकोढ़ी चेकपोस्ट से बंशीधर पेट्रोल पम्प तक, रतवार नदी पुल से पनसेरवां नदी तक व एनएच 30 पर जीरो माइल से लहुरबारी गांव तक मानव श्रृंखला का रूट निर्धारित था। जिसके अनुरूप लोग मानव श्रृंखला में शामिल हुए। जीटी रोड पर टेन प्लस टू शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के समीप एमएलसी संतोष कुमार सिंह के साथ मोहनियां के एसडीएम शिव कुमार राउत, डीएसपी रघुनाथ सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिवजी, चांदनी चौक पर विधायक निरंजन राम, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष उमा शंकर जायसवाल, जदयू के प्रवीण कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मानव श्रृंखला में शामिल हुए। जीटी रोड पर मोहनियां नगर पंचायत के वार्ड संख्या नौ के दिव्यांग पार्षद अनिल कुमार सिंह ट्राई साइकिल पर बैठकर मानव श्रृंखला में शामिल हुए। जिनके जज्बे को देखकर लोग दंग रह गए। इस कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही प्रशासनिक महकमें व आम आवाम में उत्साह था। चांदनी चौक पर सीडीपीओ नीरू बाला के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने आकर्षक रंगोली बनाई थी। वहीं आइसीडीएस सेल्फी जोन भी बना था। सरकारी वे निजी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने भी मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मानस सरस्वती विद्या मंदिर, नवदीप अकादमी, मंगलम इंटर नेशनल स्कूल, बीके पब्लिक स्कूल के बच्चे अपने विद्यालय के ड्रेस में मानव श्रृंखला में शामिल थे। डा.लक्षमण सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण चिकित्सक संघ के सदस्य भी कार्यक्रम में शरीक थे। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार भ्रमण शील थे। मानव श्रृंखला से पूर्व डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद ने पूरे रूट की व्यवस्था का जायजा लिया। मोहनियां के थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह दल बल के साथ विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। डॉ भृगुनाथ सिंह मेमोरियल अस्पताल की एंबुलेंस चिकित्सा सेवा के साथ जीटी रोड पर दौड़ रही थी। चांदनी चौक पर विशेष काउंटर बनाया गया था। जहां से जल जीवन हरियाली के महत्व, नशा, बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध से संबंधित गीत बज रहे थे। नगर पंचायत द्वारा दो-दो तोरण द्वार बनाया गया था। मोहनियां के डीसीएलआर नूरुल ऐन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय मानव श्रृंखला की व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.