Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जन सुराज का सीधा मुकाबला NDA से होगा', Prashant Kishor ने खोल दिए पत्ते; लालू-तेजस्वी पर बोला हमला

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 03:10 PM (IST)

    प्रशांत किशोर ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। प्रशांत ने दावा किया कि अगले चुनाव में जन सुराज और NDA के बीच सीधा मुकाबला होगा। साथ ही साथ जदयू पर पीके ने कहा की 2025 में नीतीश बाबू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार चेहरा होंगे तो यह बात जन सुराज के लिए अच्छी होगी।

    Hero Image
    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। (फाइल फोटो- PTI)

    संवाद सहयोगी, जमुई। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर 12 अगस्त सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर जमुई पहुंचे। जिले में पहुंचते ही हजारों लोगों ने उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया। जिले के अलग-अलग प्रखंडों से आई हजारों की संख्या में महिलाओं ने प्रशांत किशोर का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने हजारों लोगों को संबोधित करते हुए की। जमुई नगर परिषद के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करने के बाद उन्होंने नगर पंचायत सिकंदरा में जनसभा को संबोधित किया। जिले के अलग-अलग प्रखंडों में भ्रमण के लिए निकले प्रशांत किशोर ने बिहार में जन सुराज के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के बारे में बताया।

    'बिहार के लोगों को लालू-नीतीश और भाजपा से मुक्ति मिलेगी'

    प्रशांत किशोर ने जमुई में प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता राजद, जदयू और भाजपा को नकार देगी। साथ ही साथ जदयू पर पीके ने कहा की 2025 में नीतीश बाबू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी।

    प्रशांत किशोर ने जदयू पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश अकेले लड़ें या भाजपा-राजद के साथ, जनता 20 सीट भी नहीं देने वाली। 2015 में तो हमने कंधा लगाया था और मदद किया था, तो महागठबंधन की सरकार बन गई थी। फिर 2020 में 42 सीट आयी थी, लेकिन इस बार परिणाम बिलकुल विपरित होगा और इस बार जनता राजद और जदयू को उखाड़ फेंकेगी।

    'राजद के नेता तेजस्वी के नाम पर रुकने वाले नहीं'

    प्रशांत किशोर ने आगे राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद को पत्र निकालकर अपने लोगों को रोकना पड़ रहा है। पत्र में कहा जा रहा है कि लालू जी के विचारों का सम्मान करते हैं तो पार्टी छोड़कर नहीं जाइए। इसका मतलब क्या हुआ अब राजद के नेता तेजस्वी के नाम पर रुकने नहीं वाले हैं।

    पीके ने कहा कि पत्र निकालकर राजद वाले अपने नेता को रोक रहें है। राजद 2025 में कोई फैक्टर ही नहीं है, इसलिए 2025 विधानसभा चुनाव मुख्य रूप से जन सुराज और NDA के बीच होने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: बिहार के 98% लोगों के पास क्यों नहीं सरकारी नौकरी? PK ने नीतीश-तेजस्वी के दावों की निकाली हवा

    ये भी पढ़ें- 'लालटेन से केरोसिन निकलने लगा है', प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर कसा तंज; कहा- इतिहास में ऐसा पहली बार होगा