Move to Jagran APP

दूसरे केंद्र पर परीक्षा देते एक गिरफ्तार

जमुई। एसएससी की इंटरस्तरीय प्रारंभिक परीक्षा में दूसरे सेंटर पर परीक्षा देते एक अभ्यर्थी गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Dec 2018 07:13 PM (IST)Updated: Sun, 09 Dec 2018 07:13 PM (IST)
दूसरे केंद्र पर परीक्षा देते एक गिरफ्तार
दूसरे केंद्र पर परीक्षा देते एक गिरफ्तार

जमुई। एसएससी की इंटरस्तरीय प्रारंभिक परीक्षा में दूसरे सेंटर पर परीक्षा देते एक अभ्यर्थी गिरफ्तार किया गया। जमुई बाजार हाईस्कूल परीक्षा केंद्र का अभ्यर्थी एसएस बालिका हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभ्यर्थी बीरबल कुमार का क्रमांक 80771161 तथा परीक्षा केंद्र 31305 था। परीक्षा के दूसरे दिन जमुई के कुल छह परीक्षा केंद्रों पर आधे से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी जे रडडी सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। बिहार कर्मचारी चयन आयोग प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को परीक्षा में 3799 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 3945 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए उपस्थिति विवरण के मुताबिक प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 221 उपस्थित तथा 229 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 231 एवं अनुपस्थित की संख्या 219 रही। प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में पहली पाली में 352 तथा दूसरी पाली 330 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि दोनो पालियों को मिलाकर 686 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार प्लस टू एसएस बालिका उच्च विद्यालय जमुई में उपस्थिति प्रथम एंव द्वितीय पाली में क्रमश: 243 व 264 अभ्यर्थियों की दर्ज की गई। इस परीक्षा केंद्र से दोनो पालियों में 493 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एकलव्य कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम एवं द्वितीय पाली में क्रमश: 483 व 461 उपस्थित तथा 517 व 539 अनुपस्थित पाए गए। डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई स्थित परीक्षा केंद्र पर दोनो पालियों में 477 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया। अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 523 थी। इसी प्रकार केकेएम कॉलेज जमुई में 738 अभ्यर्थियों के विरुद्ध पहली पाली में 374 अभ्यर्थियों ने शिरकत किया तथा 364 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। दूसरी पाली में 363 अभ्यर्थी की हाजिरी बनी तो 375 अभ्यर्थी गैर हाजिर पाए गए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.