Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 5 साल पहले एक शादी में हुई थीं आंखें चार, फिर ऐसे बढ़ी लव स्टोरी; अब घर से भागकर मांग में भर दी सिंदूर

    Updated: Thu, 02 May 2024 03:24 PM (IST)

    Jamui News जमुई में एक प्रेमी युगल ने घर से भाग कर मंदिर में शादी रचा ली। शादी रचाने के बाद प्रेमी युगल ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। परिवार के इच्छा के विरोध में शादी रचाने वाले प्रेमी की उम्र 23 और प्रेमिका की उम्र 22 साल बताई जा रही है। दोनों ने साथ में जीने-मरने की कसम खाई।

    Hero Image
    जमुई में मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाई शादी (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमुई। Jamui News: जमुई में एक प्रेमी युगल ने घर से भाग कर मंदिर में शादी रचा ली। शादी रचाने के बाद प्रेमी युगल ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। परिवार के इच्छा के विरोध में शादी रचाने वाले प्रेमी की उम्र 23 और प्रेमिका की उम्र 22 साल बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

    बताया जाता है कि नगर थाना इलाके के अमरथ गांव का रहने वाला हरेराम चंद्रवंशी का मनिअड्डा की रहने वाली निक्की कुमारी का प्रेम-प्रसंग बीते पांच साल से चल रहा था। दोनों अलग-अलग जाति से आने वाले प्रेमी युगल की शादी होने से लड़की के परिवार वालों ने जब इनकार कर दिया तो दोनों 25 अप्रेल को घर से भाग गए और फिर कोर्ट में शादी करने के बाद लखीसराय जिले के अशोक धाम मंदिर में भी शादी रचा ली।

    दोनों की शादी का वीडियो आया सामने

    मंदिर में दोनों की शादी रचाने का वीडियो सामने आया है। प्रेमी युगल ने शादी रचाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खुद वायरल किया है। बकौल प्रेमी युगल पांच साल पहले एक शादी के दौरान मनिअड्डा गांव में मिले थे। तब दोनों ने मोबाइल नंबर आपस में शेयर किया था, जिसके बाद लगातार दिनों बात करते रहे।

    बरात में आंखें हुई थी चार

    बताया जा रहा है कि पांच साल पहले लड़की निक्की कुमारी के गांव मनिअड्डा में एक शादी समारोह में बरात में शामिल होकर हरेराम आया था। बारात में डांस करने के दौरान ही हरेराम और निक्की की आंखें चार हो गई। इस दौरान दोनों एक- दूसरे को दिल दे बैठे और फिर एक दूसरे का नंबर लेते हुए बातचीत शुरू कर दी।

    5 साल तक दोनों रिलेशनशिप में भी रहे

    पांच साल तक दोनों एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए रिलेशनशिप में भी रहे। लड़की ने जब इसकी जानकारी अपने घर वालों को देकर शादी की बात कही तब परिवार वालों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इनकार कर दिया। फिर लड़की घर से भाग कर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाना उचित समझा।

    शादी के बाद वीडियो वायरल कर प्रेमिका निक्की कुमारी ने बताया है कि उसमें उसके प्रेमी का कोई दोष नहीं है। वह अपने प्रेमी को भगाकर शादी रचाई है। अब उसके घरवाले और जीजा जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। प्रशासन से गुहार है कि दोनों को सुरक्षा दें।

    ये भी पढ़ें

    Chirag Paswan: तेजस्वी के लिए बनाया गया था हेलीपैड, चिराग ने उतार दिया हेलीकॉप्टर, आरजेडी नेता ने लिया एक्शन

    Samrat Chaudhary: 'मोदी के रहते मुसलमानों को तो ...', सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को दे दिया अल्टीमेटम, सियासत तेज

    comedy show banner