Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: जमुई में मूर्ति विसर्जन के बाद भीषण सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत; कई लोग घायल

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 09:09 AM (IST)

    जमुई में प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक पलट गया जिसमें 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटनास्थल पर पलटा ट्रैक्टर और दबे लोग (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमुई। Jamui News: जमुई में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। भीषण सड़क हादसा में ट्रैक्टर से दबकर तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चार युवक घायल हो गए, जिसमें तीन युवकों को पटना रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि 1:00 बजे मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगिया टांड़ गांव के पास की है। मृतक युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के भजौर गांव निवासी छेदी पासवान के पुत्र बबलू कुमार तथा मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता गांव निवासी सुनील तांती के पुत्र प्रकाश कुमार, कामों यादव के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है।

    घायलों की हुई पहचान

    जबकि, घायलों में नरसौता गांव निवासी सुनील तांती के पुत्र सागर कुमार, कैलाश यादव के पुत्र सकलदीप यादव, डब्ल्यू तांती के पुत्र अजीत कुमार तथा फंटूश कुमार सिंह के पुत्र अमलेश कुमार शामिल हैं। दरअसल नरसौता गांव में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने युवाओं की टोली आंजन नदी पहुंचे थे।

    विसर्जन के बाद सभी युवक डीजे लदे ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे। ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से सुगिया टांड़ गांव के पास घुमावदार मोड़ होने की वजह से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सात युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

    तीन युवकों की मौके पर मौत

    करीब आधा घंटा बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मलयपुर थाना की पुलिस द्वारा सभी को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया, लेकिन तीन युवकों की मौत हो चुकी थी और चार युवक घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने पटना रेफर कर दिया, जबकि एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

    वहीं, रेफर हुए तीन युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसा के बाद परिवार के साथ- साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

    जमुई के झाझा में सरस्वती प्रतिमा पर पथराव

    वहीं, एक अन्य घटना में मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव के किसान टोला में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया। जिससे गांव के दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। तनाव को दूर करने के लिए बुधवार को थाना में दोनों समुदाय के लोगों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी ने बैठक की जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में वृहत रूप ले रहे मामले को शांत किया गया।

    इस दौरान पूजा समिति के सदस्य भोला यादव ने कहा कि सरस्वती की प्रतिमा पर एक समुदाय के युवकों ने पत्थर चलाया जिसमें सरस्वती प्रतिमा के हाथ का एक अंगुली टूटा एवं बीणा को क्षति पहुंची थी। गांव के लोगों ने इसका विरोध किया और इसकी सूचना झाझा पुलिस को दी। पुलिस के पहुंच जाने से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

    थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के खेल कूद के दौरान प्रतिमा पर कंकड़ का छींटा चले जाने से हल्की क्षति पहुंची थी। इसी बात को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया परंतु दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर मामले को शांत कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें

    Begusarai News: चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, मच गया हड़कंप; लेकिन फिर हो गया चमत्कार

    Bihar News: अब बिहार से यूपी की दूरी हो जाएगी कम, इस जगह पुल के निर्माण को मिल गई मंजूरी