Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पुलिस को मिली बड़ी कमयाबी, जमुई में खूंखार नक्सली गिरफ्तार; चर्चित तिहरे हत्याकांड में था आरोपी

    By Manikant Singh Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 04 Mar 2024 01:16 PM (IST)

    Bihar Crime News जमुई जिले में एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुमरतरी गांव में सर्च अभियान शुरू किया तो एक संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षा बल को देख जंगल की ओर भागने लगा। इसे सुरक्षाबलों ने खदेड़कर पकड़ लिया गया। वह हार्डकोर पूर्व नक्सली अर्जुन कोड़ा बालेश्वर कोड़ा प्रवेश और अरविंद यादव का सहयोगी रह चुका है।

    Hero Image
    चर्चित तिहरे हत्याकांड व सहोदर भाई हत्याकांड में शामिल हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, बरहट (जमुई)। बरहट थाना पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली थाना क्षेत्र के कुमरतरी गांव निवासी नरेश कोड़ा का पुत्र विजय कोड़ा है। उक्त जानकारी एसडीपीओ सतीश सुमन ने बरहट थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि एसपी डॉ. शौर्य सुमन को सूचना मिली कि नक्सल कांड में शामिल आरोपी विजय अपने घर आया हुआ है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया।

    सुरक्षाबलों ने खदेड़कर पकड़ लिया गया

    इसमें एसएसपी अभियान ओमकारनाथ सिंह, बरहट 215 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव कुमार को शामिल किया गया। टीम ने कुमरतरी गांव में सर्च शुरू किया तो एक संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षा बल को देख जंगल की ओर भागने लगा।

    इसे सुरक्षाबलों ने खदेड़कर पकड़ लिया गया। विजय पर वर्ष 2017 में पूर्व नक्सली अर्जुन कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा तथा अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर कुकरझप डैम पर कुमरतरी गांव के रहने वाले ब्रह्मदेव कोड़ा की पत्नी मीना कोड़ा व उसके दो पुत्र शिव कोड़ा और बजरंगी कोड़ा को नक्सली संगठन में शामिल नहीं होने पर हत्या करने का आरोप है।

    खूंखार नक्सलियों का रह चुका है सहयोगी

    साथ ही साल 2018 के मार्च महीने में गुरमाहा के विस्थापित पच्चेशवरी में रहे सहोदर भाई प्रमोद कोड़ा और मदन कोड़ा की हत्या में नक्सली जत्था में विजय शामिल था।

    वह हार्डकोर पूर्व नक्सली अर्जुन कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा, प्रवेश और अरविंद यादव का सहयोगी रह चुका है। गिरफ्तार नक्सली का पिता नरेश कोड़ा भी वर्ष 2022 में नक्सल कांड में जेल जा चुका है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teachers: चली जाएगी इन शिक्षकों की नौकरी? बिहार में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, अब इन 22 जिलों में जांच का आदेश

    Jamui News: अगले हफ्ते होनी थी शादी... प्रेमी संग भागकर युवती ने रचाया विवाह, गांव में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा