Move to Jagran APP

अखिलेश और मायावती का गठबंधन दो भ्रष्ट नेताओं का गठबंधन:चिराग

जमुई। मकर संक्रांति के अवसर पर जमुई पहुंचे जमुई के सांसद चिराग पासवान का साल का पहला स

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 07:52 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 07:52 PM (IST)
अखिलेश और मायावती का गठबंधन दो भ्रष्ट नेताओं का गठबंधन:चिराग
अखिलेश और मायावती का गठबंधन दो भ्रष्ट नेताओं का गठबंधन:चिराग

जमुई। मकर संक्रांति के अवसर पर जमुई पहुंचे जमुई के सांसद चिराग पासवान का साल का पहला संवाददाता सम्मेलन दरअसल उनके द्वारा जमुई संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का ब्योरा था, जिसे उन्होंने मिडिया के माध्यम से जनता में परोसने का प्रयास किया। इस दौरान सांसद ने जमुई में अपने गोद लिए गांव आदर्श ग्राम बटिया से लेकर बरनार जलाशय, मेडिकल कॉलेज, किसान विज्ञान केन्द्र सहित शेखपुरा से लेकर तारापुर विधानसभा क्षेत्र तक में अपनी कई उपलब्धियां गिनाई। साथ ही उन्होंने पिछले कुछ वर्षों का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि शुरूआती तीन साढ़े तीन वर्षों तक केन्द्र व राज्य सरकार की आपसी खीचातनी में यहां का विकास प्रभावित भी हुआ। उन्होंने इस बात को साफ करते हुए बताया कि उनके प्रयास से पिछले एक साल में जमुई के विकास को काफी गति मिली जिसमें राज्य सरकार और जिला प्रशासन का अहम योगदान रहा और पूरे देश में जमुई विकास के मामले में 99 वां स्थान से 9 वें स्थान पर आ गया। इस दौरान उन्होंने नीति आयोग द्वारा जमुई को मिले 5 वें रैंक का जिक्र भी किया। सांसद ने कहा कि उनके जमुई से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। चिराग ने इसे अफवाह फैलाने की साजिश बताया और कहा कि वे हर हाल में जमुई से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक सीटों का चयन नहीं हो पाया है, इसलिए हाजीपुर के संबंध में सीटों के चयन के बाद ही बातचीत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ सीटों का बंटवारा ही हो पाया है जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी को लोकसभा के लिए 6 सीट और राज्यसभा के लिए एक सीट मिला है। मकर संक्रांति के बाद किसी दिन सीटों के चयन को लेकर बैठक होगी तब इस बारे में कुछ खुलासा किया जा सकेगा। यूपी में सपा और बसपा के गठबंधन पर बोलते हुए चिराग ने कहा कि अखिलेश और मायावती का गठबंधन दो भ्रष्ट नेताओं का गठबंधन है और यह ऐसे मालिकों का गठबंधन है जिसके पास आय से अधिक संपत्ति है। लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग ने कहा कि यूपी के इन दोनों दलों के हाथों में पिछले 27- 28 वर्षों में पारी-पारी से सत्ता की बागडोर रही है। राम मंदिर पर शिवसेना द्वारा बार-बार दिए जा रहे बयान पर सांसद ने कहा कि शिवसेना को खुद साढ़े 4 साल बाद राम मंदिर का ध्यान आ रहा है जबकि इसी राम नगरी के लोगों का अपमान उत्तर भारतीय कह कर उनके प्रदेश में किया जाता रहा है। सांसद ने कहा कि यह मुद्दा शिवसेना पहले भी उठा सकती थी। लेकिन चुनाव आने के पूर्व यह मुद्दा को उठाना उनकी मंशा पर सवाल खड़ा करता है। इस मौके पर भाजपा के विकास प्रसाद ¨सह,जदयू के पंकज ¨सह,राहुल भवेश,लोजपा के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बोस,सांसद प्रतिनिधि जीवन ¨सह,पूर्व अध्यक्ष मोतीउल्लाह,चनंद ¨सह,शिवशंकर ¨सह,सतीश प्रसाद आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

बाक्स

इससे पूर्व सांसद भाजपा नेता निर्मल कुमार ¨सह के आवास पर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से भेंट की और अपने कार्यकाल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में विधिक संघ के अध्यक्ष शर्मा चन्द्रशेखर उपाध्याय, सचिव सकलदेव यादव, शक्ति लाल शर्मा, सत्येंद्र कुमार ¨सह , लालजी ¨सह, संतोष ¨सह, प्रसिद्ध ¨सह, मंतोष सिन्हा, बटेश्वर प्रसाद, संजय कुमार ¨सह, पवन ¨सहा, निखिल कुमार, यादवेंद्र ¨सह, धर्मेंद्र कुमार, दबलजी ¨सह, नरेंद्र कुमार, धनंजय चंद्रवंशी, इमरान खान, महेंद्र ¨सह, अमरजीत ¨सह, र¨वद्र ¨सह, रौशन कुमार , पालजी आदि लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.