Move to Jagran APP

लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए शोर मचा रहे थे पिता, बाजार मेंलूट का सोना खपाने में व्यस्त था बेटा

फोटो - सोलह -घर बैठे 14 करोड़ का सोना लूटवाकर जहानाबाद में आराम से विचरण कर र

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 11:54 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 11:54 PM (IST)
लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए शोर मचा रहे थे पिता, बाजार मेंलूट का सोना खपाने में व्यस्त था बेटा
लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए शोर मचा रहे थे पिता, बाजार मेंलूट का सोना खपाने में व्यस्त था बेटा

जहानाबाद : पटना के बाकरगंज में सोना लूटकांड का मास्टरमाइंड जहानाबाद का नितेश सोनार काफी शातिर बदमाश निकला। घर बैठे 14 करोड़ का सोना लूटवाकर वह नया टोला स्थित अपने घर पर आराम फरमा रहा था। जैसे उसने कुछ किया ही नहीं। लूटकांड के दूसरे दिन अपने पिता रंजीत सोनार के साथ मेन रोड स्थित अपनी दुकान राज लक्ष्मी ज्वेलर्स भी गया। वहां से पुलिस की सारी गतिविधियां पर नजर रख रहा था। साथ ही लूट का सोना आने पर उसे खपाने की तैयारी में जुटा था। इधर, आभूषण लूटकांड को लेकर पूरे प्रदेश के स्वर्ण व्यवसायी आक्रोशित हो गए थे। घटना के विरोध में जहानाबाद स्वर्णकार संघ की ओर से भी आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें उसके पिता रंजीत सोनार भी शामिल हुए। तय हुआ कि स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा और लुटेरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को सभी स्वर्ण दुकानें बंद की जाएंगी। रविवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें रंजीत के साथ उसका शातिर बेटा नितेश कुमार भी शामिल हुआ। घटना के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में स्वर्ण व्यवसायियों ने बंदी का एलान कर दिया। लेकिन इसी बीच रविवार की देर रात सोना लूटकांड में नितेश सोनार का नाम सामने आ गया, जिसके बाद पुलिस उसे नया टोला स्थित घर से गिरफ्तार कर पटना ले गई। पुलिस ने उसे संभलने का भी मौका नहीं दिया। सोमवार की सुबह यह खबर फैलते ही विरोध व प्रदर्शन की तैयारी में जुटे जहानाबाद के स्वर्ण व्यवसायी सकते में आ गए। बदनामी की डर से आनन-फानन बंदी का निर्णय वापस ले लिया गया। शहर में यह चर्चा आम हो गई कि लंका दहन में घर का ही भेदिया लगा था।

loksabha election banner

सूत्रों की मानें तो शातिर नितेश ने लूट का सारा सोना अपनी दुकान के अलावा स्थानीय परिचित स्वर्ण व्यवसायियों के यहां खपाने की साजिश रची थी। लेकिन उसकी मंशा पर उसके दोस्त जहानाबाद के धनगांवा निवासी राजेश राम उर्फ साधु ने पानी फेर दिया। घटनास्थल पर साधु के पकड़े जाने से नितेश का सारा खेल बिगड़ गया। रही-सही कसर जहानाबाद के ही मलहचक निवासी राजू केवट ने पूरी कर दी। वह भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। नितेश अक्सर अपने पिता के साथ आभूषण की खरीदारी के लिए बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स जाता था। एसएस ज्वेलर्स के मालिक संजीव कुमार सोने की जेवरात के बड़े कारोबारी हैं। इसलिए उसने एसएस ज्वेलर्स को ही निशाना बनाने की साजिश रची। साजिश में जहानाबाद के धनगांवा निवासी राजेश राम उर्फ साधु, मलाहचक के राजू केवट समेत पटना गोपालपुर के आकाश ओझा उर्फ सन्नी, रामकृष्णा नगर जगनपुरा के सोनू कुमार को शामिल किया गया। जहानाबाद में बैठकर पटना में आभूषण लूटकांड को अंजाम तक पहुंचाने में लाइनर की भूमिका निभाता रहा

पुलिस सूत्रों की मानें तो जहानाबाद के अलावा पटना और गया जिले के कई लूट गिरोह से नितेश कुमार के संपर्क रहे हैं। आठ माह पहले जहानाबाद शहर में शारदा ज्वेलर्स से लूटे गए आभूषण भी नितेश ने ही खपाए थे। इस कांड में तब पकड़े गए एक लुटेरे रवि कुमार की तलाश जहानाबाद पुलिस ने शुरू कर दी है। 31 मई, 2021 को लाकडाउन के दौरान लुटेरों ने जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र में मल्लहचक मोड़ के समीप शारदा ज्वेलर्स से दो भर सोना लूटकर चलते बने थे। स्वर्ण व्यवसायी अनिल सोनार के मकान में ही सोने-चांदी की दुकान है। सुबह आठ बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। इस कांड में फरार दो अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। गिरफ्तार रवि कुमार नालंदा जिले के परवलपुर का रहने वाला था। जहानाबाद के पंचमहला में उसका ननिहाल था। यहीं से रेकी कर उसने घटना को अंजाम दिया था। डेढ़ माह पहले रवि जेल से बाहर आ गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.