Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: जहानाबाद में घर में घुसकर शिक्षिका का मर्डर, दर्जनों राउंड फायरिंग कर भाग निकले बदमाश

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 10:06 AM (IST)

    Jehanabad News जहानाबाद के पहल बिगहा गांव में मंगलवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका कुमारी स्नेहलता की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी घर के आगे खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर गए और दहशत फैलाने के लिए दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। इस फायरिंग के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    जहानाबाद में महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या (जागरण)

     जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Jehanabad News: जहानाबाद के काको प्रखंड अंतर्गत पहल बिगहा गांव में मंगलवार की देर रात्रि नकाबपोश बेखौफ अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका को उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।  

    वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने घर के आगे खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।

    घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा

    घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। स्वजन डकैती की नीयत से घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं। शिक्षिका की पहचान विजेंद्र कुमार की पत्नी कुमारी स्नेहलता के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने बताया कि गोली से जख्मी शिक्षिका को रात्रि में आनन-फानन सदर अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बिहार में जमीन विवाद के मामले में अक्सर बात खूनी संघर्ष तक पहुंच जाती है। इससे पहले भी जमीन विवाद में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 

    जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र में महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी की

    जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के धनधार बिगहा गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पहचान प्रमोद साव की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गई। उसका मायका अरवल जिले के करपी में था। महिला के पिता के अनुसार पति की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने यह कदम उठाया है।

    दामाद किसी दूसरी लड़की से बातचीत किया करता था, जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली। वर्ष 2014 में उसकी शादी हुई थी, शादी के बाद तीन बच्चे हुए। मां की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल था।

    पिता ने दामाद के खिलाफ प्राथमिकी के लिए कल्पा थाने में आवेदन दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: होली के बाद मुजफ्फरपुर में 51 लोगों को अचानक क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह

    Muzaffarpur News: थानाध्यक्ष साहब ये कैसी मदद? महिला पुलिसकर्मी को पहले कार में बैठाया और फिर करने लगे...