Move to Jagran APP

नप के पूर्व उपमुख्य पार्षद समेत 172 के विरुद्ध प्राथमिकी

जहानाबाद। दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होने के उपरांत मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच उत्पन्न विवाद में नप के पूर्व उपमुख्य पार्षद कलामुद्दीन सहित 172 लोगों के विरुद्ध नामजद तथा एक हजार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 12:00 AM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 06:15 AM (IST)
नप के पूर्व उपमुख्य पार्षद समेत 172 के विरुद्ध प्राथमिकी
नप के पूर्व उपमुख्य पार्षद समेत 172 के विरुद्ध प्राथमिकी

जहानाबाद। दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होने के उपरांत मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच उत्पन्न विवाद में नप के पूर्व उपमुख्य पार्षद कलामुद्दीन सहित 172 लोगों के विरुद्ध नामजद तथा एक हजार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने उनपर दंगा फसाद करने, सरकारी काम में बाधा डालने, पत्थरबाजी करने तथा सरकारी कर्मियों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।

loksabha election banner

कच्ची मस्जिद के समीप कांड संख्या 807 के तहत मो दानिश, मो इरफान, दानिश, छोटू खान, फैयाज खान, विलन का छोटा भाई, टुन्ना, सैफ, सदाम, सबा करीम, मो साहिल, मो करीम, मो मुन्ना, सोनु मोबाइल दुकान, मो बरातु, मो आसिफ, पुना चौधरी, जितू कुमार उर्फ विकास कुमार, अमित कुमार सहित 300-400 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सदर अस्पताल के समीप कांड संख्या 808 के तहत जितू कुमार उर्फ विकास कुमार, अमित कुमार, अमरजीत कुमार, रवि कुमार, पुजारी, विकास कुमार, रिज्जु साव, विशाल, करण, मोना देवी रिज्जु साव की पत्नी के अलावा 500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

राजाबाजार के समीप कांड संख्या 809 के तहत अवधेश कुमार, मंगल यादव, मो अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं बत्तीस भंवरिया के समीप कांड संख्या 811 के तहत 100-150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बड़ी मस्जिद के समीप कांड संख्या 812 के तहत मुकेश भारद्वाज, विजय सत्कार, शैलेश कुमार, रिक्की कुमारी, धनंजय कुमार उर्फ राम, सत्येंद्र कुमार, विकास कुमार, सोनू चौधरी, योगेश कुमार, मुन्ना कुमार, रविकांत कुमार, राहुल कुमार, मुन्ना कुमार, शिवम कुमार, शत्रुधन कुमार, राजु कुमार, दिलीप कुमार, निरंजन कुमार, अन्नु कुमार, शशि भूषण, सुनिल चौधरी, सतीश कुमार तथा मंटु कुमार वहीं दूसरे पक्ष के मो अकबर, दानिश खां, इरफान, दानिश, छोटू खां, फैयाज खां, टुन्ना, सैफ, मो अकबर,, एकवाल लीडर, मो फिरोज आलम, ईदगाह कमेटी के सभी सदस्य, मुस्तफा, मंसूर, मो असगर, अमन, मस्तफा, गाल्डेन,, मो सेयर,रेयहर, बरातू मियां,छोटू मल्लिक, मुनाज मियां, मंसूर राइन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जाफरगंज में विष्णु कुमार की हत्या के मामले में कांड संख्या 813 के तहत दुधेश्वर प्रसाद के बयान पर नगर पार्षद के पूर्व उपमुख्य पार्षद कलामुद्दीन के अलावा मो लडन, मो नैयार, मो अयैर, मो मुर्शीद,मो मिस्टर, मो कारु,मो शहनाज, मो आविद, राजा, मो इमरान,पहनावा कपड़ा दुकान के मालिक, मो गोल्डेन,शमशाद,इमरान बैटरी वाला,बरातु मियां, टिपु उर्फ लंगड़ा,वादो मियां के लड़का पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पंच महल्ला तीन मुहानी के समीप कांड संख्या 814 के तहत अर्जून कुमार, सन्नी कुमार, संतोष कुमार, राघव कुमार, मनोज प्रसाद, शाहिद हुसैन, मो अनीश अहमद, मो मुदस्सर, मो अयु शइद हुसैन, मो अबु, मो तौफीक, मो असरफ अंसारी उर्फ गुड्डू आलम, मो आसीफ उर्फ सुडडू आलम, मो अफताब उर्फ कन्नु अंसारी, मो अख्तर अंसारी, मो असरफ, मो जावेद, मो अकलम उर्फ मो छोटू, मो सुल्तान,, मो इकबाल, राइन, मो खुर्शीद आलम, मो शमीम अहमद मो सद्दाम के अलावा 500 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सम्प्रदायिक दंगा फैलाने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जाफरगंज में मो खुर्शी राइन के मकान के समीप इकत्रित भीड़ के विरुद्ध कांड संख्या 815 के तहत मो सद्दाम, मो इरफान, मो दानीश, मो अमजद अंसारी, मो अलाउद्दीन, मो शाहिल उर्फ आलमगीर, मो विर अली,रौशन अंसारी, अफजल अंसारी, मो दानिश आलम, मो नवी, मो कासीम, मो नौशाद, मो खुर्शीद, मो अरशद, मो शमद, दानिश खान, मो इरफान, दानिश, छोटू खान, फैयाज खान, विलन का छोटा भाई, टुन्ना, सैफ, सदाम,सबा करीम, मो साहिल, मो करीम, मो मुन्ना, सोनू मोबाइल दुकान, मो बरातु, मो आसिफ के अलावा 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

शांति नगर मोहल्ले के मोड़ पर कांड संख्या 816 के तहत पुलिस ने मो अमजद अंसारी को लोडेड पिस्तौल के अलावा छह जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद जाफरगंज में एकत्रित भीड़ के विरुद्ध कांड संख्या 819 के तहत मो जुबेर अंसारी, मो दानिश आलम, मो दिलशाद, इतेशाम आलम, मो अफरोज आलम, मो इमरान, मो गुलाम गौस, मो अमिर, मो शारीफ, इरफान अंसारी, मो नौशाद आलम, मो शाहीद, मो जाहिद, मो मुन्ना,मो शारुक के अलावा 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.