जागरण संवाददाता, अरवल
सदर प्रखंड के बड़की अहियापुर गांव में छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन टीम अभिमन्यु के संयोजक अभिमन्यु ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महान छठ पर्व के अवसर पर युवा कमेटी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका मुझे उद्घाटन करने के लिए आमंत्रण दिया गया था। युवा साथियों को इसके लिए बहुत बहुत बधाई क्योंकि मुझे लोगों का आशीर्वाद लेने का मौका दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोग एक साथ बैठकर आपसी भाईचारा का संदेश देने का कार्य करते हैं। संगीत जीवन की धारा को गति प्रदान करता है। जब मनुष्य मानसिक रूप से थक जाता है तो उसे संगीत ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने सामाजिक ढांचा को बरकरार रखने के लिए युवाओं को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए भरपूर प्रयास जारी रखने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टीम अभिमन्यु के सैकड़ों सदस्य समाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो में लगे हुए हैं। आगे भी इस तरह के कार्यो में लगे रहने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष टीम अभिमन्यु के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार ,मंटू कुमार, रवि कुमार, आनंद कुमार, प्रभात कुमार, रंजन कुमार ,गुड़ु कुमार के अलावा अन्य लोग शामिल थे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप