Move to Jagran APP

प्रत्याशियों को मतदान के पूर्व तीन बार प्रकाशित कराना होगा आपराधिक छवि का इतिहास

जहानाबाद।विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों को मतदान के पूर्व तीन बार अपनी आपराधिक छवि का इि

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 08:17 PM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2020 08:17 PM (IST)
प्रत्याशियों को मतदान के पूर्व तीन बार प्रकाशित कराना होगा आपराधिक छवि का इतिहास
प्रत्याशियों को मतदान के पूर्व तीन बार प्रकाशित कराना होगा आपराधिक छवि का इतिहास

जहानाबाद।विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों को मतदान के पूर्व तीन बार अपनी आपराधिक छवि का इतिहास प्रकाशित कराना होगा। हथियार के अलावा कारतूसों का भी भौतिक सत्यापन कराना है। भौतिक सत्यापन नहीं कराने वालों का लाइसेंस रद किया जाएगा। उक्त बातें निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने रूप से प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। डीएम ने बताया कि नाम वापसी के उपरांत अब जहानाबाद में 15, घोसी में 11 तथा मखदुमपुर में नौ लोग चुनाव मैदान में रह गए हैं। इन्हें मंगलवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दी जाएगी। घोसी से भारतीय इंकलाब पार्टी के राहुल कुमार एवं मखदुमपुर से रंजू देवी ने नाम वापस ले लिया है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में 4520 लोगों को ईटीबीपीएस के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा। सात लाख 99 हजार 61 मतदाताओं के लिए 1180 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर गृह विभाग के निर्देशानुसार राजनीतिक सभा के लिए चुनाव मैदान को चिह्नित किया गया है। सभा के मुख्य द्वार पर दल के लोगों द्वारा थर्मल की व्यवस्था कराना अनिवार्य है। संक्रमण वायरल होने पर सुसंगत धाराओं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 हथियार व 53 कारतूस को जब्त किया गया है। 634 से अब तक 487 का भौतिक सत्यापन कराया जा चुका है। 379 हथियार को जमा करा दिया गया है। छह का रद किया गया है। शेष लोगों के पास नोटिस भेजा गया है। शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। 201 लोगों के धारा लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें से 144 का आदेश पारित हो गया है। 285 पर की धारा लगाई गई है। 379 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 8664 लोगों पर 107 तथा 2686 को डाउन कराया गया है। अभियान के तहत 26 लाख राजस्व की वसूली की गई है। 243 अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर पूर्व के चुनाव में मतदाताओं के बीच भय फैलाने के आरोप में 16 सौ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। शांति एवं निष्पक्ष माहौल में चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। उपविकास आयुक्त ने कहा कि स्वीप कोषांग के तहत गैस पर निर्वाचन प्रतीक चिह्न के अलावा मतदान की तिथि चिपकाया जा रहा है। इस मौके पर एडीएम अरबिद मंडल,एसडीओ निखिल धनराज,डीसीएलआर शिवगतुल्लाह के अलावा कई अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha election banner

हर विस क्षेत्र में एक-एक मॉडल बूथ बनाया जाएगा

तीनों विधानसभा क्षेत्र में 33 ऑल वूमेन बूथ का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में एक-एक मॉडल बूथ भी बनाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक दिव्यांग बूथ भी बनाए जा रहे है। इस बूथ पर मतदान कर्मी भी दिव्यांग होंगे। जहानाबाद विधानसभा में प्रत्याशी

कुमार कृष्ण मोहन उर्फ यादव-राजद

कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा-जदयू

इंदू कश्यप-लोजपा

मृत्युंजय कुमार-भारतीय पार्टी

मनोज कुमार सिंह-बसपा

सुल्तान अहमद-जन अधिकार पार्टी

अनिल कुमार सिंह-जनता दल सेक्यूलर

अमित कुमार-प्रगतिशील मगही समाज

कलाउद्दीन-राष्ट्रीय जन जन पार्टी

देवेंद्र प्रसाद-अपना किसान पार्टी

राजू कुमार-एसयूसीआई-कम्युनिस्ट

सचिदानंद सिन्हा-जनता राज विकास पार्टी

सतीश कुमार-रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया

संजय कुमार-निर्दलीय

सिजांत्री कुमारी-निर्दलीय घोसी विधानसभा में प्रत्याशी राहुल कुमार-जदयू

रामबली सिंह यादव-सीपीआई(एमएल) महागठबंधन

राकेश कुमार सिंह-लोजपा

जयंत कुमार-भारतीस पार्टी

इंद्रजीत कुमार सुधाकर- जय महाभारत पार्टी

सत्येंद्र प्रसाद यादव-निर्दलीय

ज्योति कुमारी-निर्दलीय

नित्यानंद-निर्दलीय

संजीत कुमार सिंह- निर्दलीय

अरबिद कुमार-निर्दलीय

मनीभूषण शर्मा-निर्दलीय विधानसभा में प्रत्याशी सतीश कुमार- राजद

देवेंद्र कुमार-हम

ब्यासमुनी दास-बसपा

श्रवण मांझी-जागरुक जनता पार्टी

अवध पासवान-नेशनल फ‌र्स्ट पार्टी

फुलचंद मांझी-संयुक्त किसान विकास पार्टी

धर्मेंद्र कुमार- निर्दलीय

मुकेश दयाल-निर्दलीय

रंजीत पासवान-निर्दलीय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.