गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने दिल्ली से आ रही एक लग्जरी कार से 1500 बोतल शराब बरामद किया। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कार में बैठे दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में से एक दिल्ली तथा दूसरा सहरसा का निवासी है। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग ने इन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन को रविवार की शाम सूचना मिली कि तस्कर दिल्ली बिहार में सप्लाई करने के लिए शराब लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद इंस्पेक्टर रंजय प्रसाद तथा दीपक कुमार ¨सह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम को कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस आदेश पर उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट के समीप पहुंच गई तथा उधर से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल की जाने लगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की एक इनोवा कार को उत्पाद विभाग की टीम ने रोक कर तलाशी लिया तो उसमें 1500 बोतल शराब मिली। कार सहित शराब को जब्त करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित दिल्ली के रगबी नगर निवासी विक्की कुमार तथा उत्तर प्रदेश के सहरसा जिले के खोपती गांव निवासी ¨चटू कुमार बताए जाते हैं। दोनों ने पूछताछ के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि वे लोग नोएडा से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे। पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग की टीम ने इन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।