इश्क के चक्कर में हैवान बनी छह बच्चों की मां, प्रेमी को 50 हजार सुपारी देकर आंखों के सामने शौहर को मरवाई गोली

Bihar Crime महिला ने अपने पति को इससे पहले भी मारने की कोशिश की थी। मछली व्यवसायी पत्नी के हाथ टूटने पर उसे डॉक्टर के पास ले गया था लेकिन पत्नी उस समय भी उसे मारने की साजिश कर रही थी। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवा दिया।