गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप हरियाणा से आ रहे एक ट्रक से पुलिस ने 10704 बोतल शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया चालक हरियाणा के झझर जिले का निवासी है। इसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को सूचना मिली कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ बलथरी चेकपोस्ट के समीप पहुंच गए तथा पुलिस उधर से गुजर रहे वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल करने लगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे हरियाणा नंबर की एक ट्रक को पुलिस ने रोक कर तलाशी लिया तो उसमें 10704 बोतल शराब मिली। पुलिस ने ट्रक सहित शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया चालक हरियाणा के झझर जिले के डीगल गांव निवासी सुनील कुमार बताया जाता है। इसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Edited By: Jagran