Move to Jagran APP

दीपावली से पहले सभी लाभुकों को मिल जाएगी प्रोत्साहन राशि

स्वच्छ भारत तथा लोहिया स्वच्छता योजना के तहत अपने घर में शौचालय का निर्माण कराने वाले सभी लाभुकों को दीपावली से पहले प्रोत्साहन राशि मिल जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Oct 2018 09:12 PM (IST)Updated: Wed, 31 Oct 2018 09:12 PM (IST)
दीपावली से पहले सभी लाभुकों को मिल जाएगी प्रोत्साहन राशि
दीपावली से पहले सभी लाभुकों को मिल जाएगी प्रोत्साहन राशि

गोपालगंज : स्वच्छ भारत तथा लोहिया स्वच्छता योजना के तहत अपने घर में शौचालय का निर्माण कराने वाले सभी लाभुकों को दीपावली से पहले प्रोत्साहन राशि मिल जाएगी। जिला प्रशासन ने लाभुकों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने की पहल की है। इस पहल के तहत पहले चरण में में शिविर लगाकर छह करोड़ 68 लाख की राशि का वितरण किया गया। इस शिविर में 5057 लाभुकों को उनके खाते में राशि उपलब्ध कराई गई। हालांकि वरीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद दो प्रखंड में किसी भी लाभुक को राशि उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। जिसे देखते हुए शेष लोगों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के लिए आगामी पांच नवंबर को सभी पंचायत में शिविर आयोजित किया जाएगा।

loksabha election banner

जिले को ओडीएफ बनाने को लेकर जिला प्रशासन व्यापक पैमाने पर अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत गांव-गांव में हर घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। शौचालय निर्माण के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। लेकिन शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद भी लाभुकों को प्रोत्साहन राशि मिलने दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए विभाग ने सभी पंचायत तथा प्रखंड में एक साथ शिविर लगाकर 42 हजार लोगों को उनके खाते में राशि उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया था। इसके लिए सभी प्रखंड को करीब पचास करोड़ की राशि विमुक्त की गई थी। विभागीय स्तर पर निर्देश आने के बाद सभी पंचायतों व प्रखंड में शिविर को आयोजित किया गया। लेकिन लाभुक के खाते में राशि देने की रफ्तार निर्धारित तिथि को सुस्त पड़ गई। यहीं कारण रहा कि पचास करोड़ के बदले मात्र छह करोड़ 68 लाख की राशि का ही वितरण किया जा सका। ऐसे में प्रथम चरण में चिन्हित किए गए 42 हजार लोगों में से करीब 37 हजार लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित रह गए। इनसेट

दूसरे चरण में पांच नवंबर को लगेगा शिविर

गोपालगंज : प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराए जाने के अभियान के तहत दूसरा शिविर आगामी पांच नवंबर को सभी पंचायतों में लगाया जाएगा। दूसरे चरण के इस शिविर में शेष बचे लोगों को शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरे चरण में करीब अस्सी हजार लोगों के खाते में राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है। इनसेट

दीपावली के पूर्व प्रत्येक को राशि देने का लक्ष्य

गोपालगंज : प्रशासनिक स्तर पर शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराने वाले प्रत्येक लाभुक को दीपावली के पूर्व राशि उनके खाते में भेज देने का लक्ष्य तय किया गया है। जिलाधिकारी अनिमेष कुमार ने इस कार्य को हर हाल में निर्धारित अवधि में पूर्ण करने का आदेश दिया है। इस कार्य में सुस्ती बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। इनसेट

भोरे व थावे प्रखंड रहे फिसड्डी

गोपालगंज : लाभुकों के खाते में राशि उपलब्ध कराने के प्रशासनिक निर्देश के बावजूद भोरे व थावे प्रखंड निर्धारित शिविर के दौरान एक भी व्यक्ति के खाते में राशि उपलब्ध नहीं करा सके। यह स्थिति तब है जबकि इन प्रखंडों को भी पहले दिन के शिविर के लिए बकायदा लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनसेट

प्रखंड का लक्ष्य व उपलब्धि

प्रखंड लक्ष्य उपलब्धि

बैकुंठपुर 2513 50

बरौली 3822 731

भोरे 3613 00

विजयीपुर 2915 237

गोपालगंज 3178 194

हथुआ 2481 734

कटेया 2551 706

कुचायकोट 5847 156

मांझा 3578 1004

पंचदेवरी 2632 459

फुलवरिया 1647 474

सिधवलिया 3110 17

थावे 2774 00

उचकागांव 2050 295

कुल 42,711 5037


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.