गोपालगंज, जागरण संवाददाता। गोपालगंज शहर के अधिवक्ता नगर वार्ड संख्या-14 से शनिवार की शाम को मुख्य डाकघर के क्लर्क के पुत्र का खेलने के दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अपहरण कर लिया। बच्चे का मुंह दबाकर उसे बाइक पर बैठाने के बाद अपराधी बच्चे को लेकर भाग गए। इसके बाद स्वजन ने काफी खोजबीन करने के बाद इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी।
नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे थाना चौक के समीप स्थित एक होटल के पास नशे की हालत में बच्चे को देखकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बरामद कर बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के कोली बिगहा निवासी प्रवीण कुमार मुख्य डाकघर में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ शहर के अधिवक्ता नगर में किराये के मकान में रहते हैं। शनिवार को उनका पुत्र 10 वर्षीय पुत्र शहर के बिहार विकास विद्यालय से पढ़ाई कर लौटने के बाद अपने घर के आसपास के बच्चों के साथ खेला रहा था।
इसी बीच शाम को एक बाइक पर सवार दो अपराधी बच्चे को जबरन अपनी बाइक पर बैठाने के बाद वहां से फरार हो गए। इस दौरान स्वजन ने इसकी खोजबीन करने के साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ संजीव कुमार को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पूरे शहर में छापेमारी करने लगी। इसी बीच रविवार की दोपहर थाना चौक के समीप स्थित एक होटल के पास से बच्चे को नशे की हालत में बरामद कर लिया गया। बच्चे को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची है।
अपराधियों ने बच्चे के साथ की मारपीट
शहर के अधिवक्ता नगर वार्ड संख्या 14 से अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने लोगों के सहयोग से 20 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया। बरामद किए गए बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां होश में आने के बाद बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसके साथ बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट भी की है। साथ ही मुंह दबाकर उसे अधिवक्ता नगर मोहल्ले से लेकर बाहर निकले थे।
शाम को गश्ती वाहन देखकर अपराधियों ने बच्चे को छोड़ा
शहर के अधिवक्ता नगर मोहल्ला से बाइक सवार अपराधियों ने बच्चे को अगवा करने के बाद उसे नशा सुंघा दिया। इसके बाद अचेतावस्था में बच्चे को लेकर बाइक सवार बदमाश शहर से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच रास्ते में पुलिस की गश्ती व सायरन की आवास सुनकर अपराधियों ने बच्चे को छोड़ दिया। साथ ही बच्चा पूरी रात नशे में होने के कारण इधर-उधर भटकता रहा।
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एक बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया है। बच्चे की चिकित्सीय जांच कराई जा रही है। इसकी सूचना स्वजन को दे दी गई है। अपहरण का मामला नहीं है।