गोपालगंज : प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक में कई योजनाओं को स्वीकृति दी गई। बैठक के दौरान सदस्यों ने विकास योजनाओं में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया। इस बीच कई सदस्यों ने लिखित सूचना के बाद भी योजनाओं का प्राक्कलन तैयार नहीं करने का आरोप लगाया।
प्रखंड प्रमुख देवलाल प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आरोप प्रत्यारोप के बीच शुरू हुई।
मांझा। प्रखण्ड़ के सभागार मे पंचायत समिति सदस्यों कि बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रमुख देवलाल साह के अध्यक्षता मे कि गयी। बैठक में मांझा पूर्वी पंचायत के मुखिया अशोक पटेल ने ग्राम शेखटोली महादलित टोला मे अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं देने का आरोप लगाया। बार-बार बैठक में प्रस्ताव देने के बावजूद आज तक उसका अनुपालन नहीं होने का आरोप उन्होंने लगाया। साफापुर पंचायत के मुखिया राजेश सिह ने बिशंभरापुर मे बाधित बिजली को लेकर प्रस्ताव पारित करवाया। मनरेगा के कार्य मे पंचायत समिति सदस्यों के साथ अनदेखी करने पर बीडीसी सदस्य मोहम्मद शमीम ने क्षोभ वयक्त करते हुए बीडीसी सदस्यों को भी योजना मे शामिल करने का प्रस्ताव रखा। बैठक के दौरान उपप्रमुख ब्रजभूषण यादव ने बिजली, स्वास्थ्य से संबंधी शिकायत दर्ज कराई। बैठक के दौरान पूर्व में हुई कार्रवाई के अनुपालन पर भी विमर्श किया गया। उसके बाद बिजली, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा के बाद कई योजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक में सीओ आदित्य कुमार दास, चिकित्सा प्रभारी डा. शाहिद नाजमी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी र¨वद्र बैठा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बिजली विभाग के जेई आदित्य कुमार, पीएचईडी के कनीय अभियंता जय कुमार तथा जिला परिषद सदस्य अवधेश मांझी सहित कई सदस्य मौजूद थे।