Move to Jagran APP

गोपालगंज में बढ़ रहा संक्रमण का ग्राफ, 188 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता गोपालगंज प्रशासनिक स्तर पर लगातार सख्ती बरतने के निर्देश के बावजूद जिले में संक्रमण कम होता नहीं दिख रहा है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 10:34 PM (IST)Updated: Fri, 23 Apr 2021 10:37 PM (IST)
गोपालगंज में बढ़ रहा संक्रमण का ग्राफ, 188 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
गोपालगंज में बढ़ रहा संक्रमण का ग्राफ, 188 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : प्रशासनिक स्तर पर लगातार सख्ती बरतने के निर्देश के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होता नहीं दिख रहा है। लगातार संक्रमण के आंकड़ों में हो रही वृद्धि के कारण लोगों की चिता बढ़ती जा रही है। हर दिन भारी संख्या में नए संक्रमित लोगों का आंकड़ा सामने आने के बाद भी दो गज की दूरी व मास्क के नियम का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 188 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमित लोगों में 29 महिलाएं व 31 बुजुर्ग भी शामिल हैं। इस अवधि में 80 लोगों ने कोरोना को मात देने में भी सफलता प्राप्त किया। नए संक्रमित लोगों में से 28 लोगों में अधिक परेशानी देखते हुए उन्हें कोरोना केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नए संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1184 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले में अबतक 7398 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पांच अप्रैल के बाद जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ा है। अप्रैल माह के शुरुआती पांच दिनों में संक्रमण की रफ्तार कुछ कम थी। इसके बाद लगातार बढ़ रहे संकमण के बीच 1400 से अधिक लोग पॉजिटिव मिले हैं। हर दिन अधिक संख्या में लोगों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर एहतियात के तौर पर लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के अनुपालन करने का निर्देश लगातार जारी किया जा रहा है। इसके बाद भी संक्रमण की रफ्तार में कमी आती नहीं दिख रही है। प्रशासनिक स्तर पर बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशनों के अलावा सभी प्रखंडों में कोविड जांच की व्यवस्था की गई है। खुद जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी भी कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद तमाम अस्पतालों में पहुंचकर वहां की स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोविड के कुल 7398 मामलों में से 6198 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड से जिले में कुल 18 लोगों की मौत हुई है।

इनसेट

पिछले दस दिनों में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा

14 अप्रैल 105

15 अप्रैल 89

16 अप्रैल 91

17 अप्रैल 120

18 अप्रैल 160

19 अप्रैल 92

20 अप्रैल 98

21 अप्रैल 112

22 अप्रैल 137

23 अप्रैल 188

इनसेट

कोरोना मीटर

गोपालगंज

ताजा नए मामले 188

एक दिन पहले के मामले 137

वर्तमान में संक्रमित 1184

कुल मामले 7398

बचाए गए 6198

मौतें 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.