गोपालगंज। सदर अनुमंडल के सात परीक्षा केंद्र सहित पूरे जिले के 15 केंद्रों पर बुधवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हुई। दो पालियों में आयोजित पहले दिन की परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति का माहौल कायम रहा। परीक्षा केंद्र पर तैनात जवानों की सतर्कता के कारण लोगों की भीड़ केंद्र के बाहर नहीं दिखी। दोनों पाली की परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया।

बुधवार की सुबह परीक्षा शुरू होने के साथ ही सभी केंद्रों की कड़ी चौकसी शुरू कर दी गई। सुबह पौने दस बजे से ही अधिकारियों के वाहन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के अलावा एसडीओ वर्षा ¨सह, एसडीओ हथुआ अनिल कुमार तथा एएसपी ने कई परीक्षा केंद्रों की जांच की। अलावा इसके उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों ने सभी केंद्रों की जांच पड़ताल की। सभी केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ही छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई। छात्राओं की तलाशी के लिए सभी केंद्रों पर महिला शिक्षिका अथवा महिला पदाधिकारी की तैनाती की गई थी। सभी केंद्रों पर सुबह से ही कड़ी चौकसी होने के कारण कहीं से भी किसी अभिभावकों के पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। परीक्षा केंद्र से दूर रहे अभिभावक

गोपालगंज : परीक्षा शुरू होने के साथ प्रशासन द्वारा दिखाई गई सख्ती को देखकर अभिभावक परीक्षा केंद्र के आसपास भी नहीं नजर आए। छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के बाद अधिकांश अभिभावक केंद्र से दूर चले गए। यहीं कारण रहा कि पहले दिन की परीक्षा के दौरान एक भी अभिभावक को नहीं पकड़ा गया। पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर के माहौल पर सुबह से ही कड़ी नजर बनाए रखा। सभी पंद्रह केंद्रों पर दिखी चौकसी

गोपालगंज : सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी। इस दौरान केंद्र पर तैनात जवान चौकस दिखे। यहीं कारण रहा कि केंद्रों के आसपास पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस बल के चौकन्ना रहने के कारण हरेक परीक्षा केंद्र पर शांति का माहौल कायम रहा। एसडीओ वर्षा ¨सह तथा एएसपी खुद कई परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद लोगों को केंद्र से दूर हटने के लिए निर्देश देते देखे गए। पहले दिन 12171 परीक्षार्थी हुए उपस्थित

गोपालगंज : इंटर परीक्षा के पहले दिन जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर 12171 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 242 परीक्षार्थी पहले दिन की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। पहले दिन की परीक्षा के दौरान मीरगंज स्थित साहूजैन हाई स्कूल परीक्षा केंद्र तथा जिला मुख्यालय के एसएस बालिका परीक्षा केंद्र से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। कैमरे की भी रही नजर

गोपालगंज : गत वर्ष की तरह इस साल भी इंटर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर कैमरे की भी नजर रखी गई। केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। परीक्षा शुरु होने के समय कुछ केंद्रों पर लगे कैमरों में खराबी आने की भी शिकायत आई। लेकिन बाद में उन्हें ठीक कर दिया गया। अलावा इसके वीडियोग्राफर टीम ने भी सभी केंद्रों पर नजर रखी। परीक्षार्थियों की भीड़ से दिखा जाम का नजारा

गोपालगंज : इंटर परीक्षा के पहले दिन बुधवार को परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण दोपहर समय शहर जाम में फंस गया। दिन के करीब एक बजे पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के वक्त दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं भी सेंटर के लिए निकले। ऐसे में दोनों ओर से बढ़ी भीड़ के कारण शहर के थाना चौक से लेकर ब्लॉक मोड़, तुरकहां रेलवे ढाला तथा अरार पथ के अलावा स्टेशन रोड से लेकर अंबेडकर चौक जाम में फंस गया। हालांकि बाद में पुलिस के प्रयास से भीड़ छंटने पर इस पथ पर वाहनों का पहिया सरकने लगा। इसके पूर्व सुबह करीब नौ बजे भी तुरकहां रेलवे ढाला के समीप कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी। लेकिन लोगों की समझ तथा पुलिस के प्रयास के कारण जाम पर कुछ देर बाद ही नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया।

Edited By: Jagran