Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: चौक-चौराहे बने टैक्सी स्टैंड, हर तरफ थम रही पहिये की रफ्तार

    By Mithilesh Tiwari Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:21 PM (IST)

    गोपालगंज शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है जहां चौक-चौराहे अवैध टैक्सी स्टैंड बन गए हैं। यातायात पुलिस की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता के कारण स्थिति गंभीर है। घोषित स्टैंडों के बाहर भी वाहन खड़े रहते हैं जिससे जाम और बढ़ जाता है। पूर्व में कार्रवाई के आदेश के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है जिससे लोग परेशान हैं।

    Hero Image
    गोपालगंज शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिला मुख्यालय में जाम की समस्या नासूर बन गई है। शहर के सभी चौक-चौराहे टैक्सी व ऑटो स्टैंड में तब्दील हो गए हैं। हद तो यह है कि यातायात पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। अवैध टैक्सी व ऑटो स्टैंड के कारण सुबह आठ बजे से देर शाम तक शहर के सभी चौक-चौराहों पर जाम की समस्या देखने को मिलती है। इसके कारण जिला मुख्यालय में हर जगह वाहनों की रफ्तार थम जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि जिला मुख्यालय में तीन घोषित टैक्सी स्टैंड हैं। इसके बावजूद यहां का हर चौराहा इन दिनों स्टैंड बना हुआ है। चाहे वह शहर का जादोपुर चौक हो या बंजारी चौक, डाकघर चौक हो या मिल रोड। शहर की हर प्रमुख सड़क इन दिनों टैक्सी स्टैंड में तब्दील हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर इन अवैध टैक्सी स्टैंडों को हटाने की दिशा में बार-बार निर्णय लिए गए हैं। इसके बावजूद इन अवैध स्टैंडों पर लगाम नहीं लग पाई है। ऐसे में आम लोग हर दिन सड़क जाम की समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं।

    मुख्य बस स्टैंड के बाहर खड़े होते हैं वाहन

    शहर के मुख्य बस स्टैंड से लेकर अन्य घोषित बस और टैक्सी स्टैंडों के बाहर वाहन खड़े होते हैं। राजेंद्र बस स्टैंड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। स्टैंड में काफी ज़मीन होने के बावजूद, यहाँ वाहन सड़क से ही शुरू होते हैं। इसी तरह, मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहन भी बस स्टैंड से नहीं, बल्कि अंबेडकर चौक से शुरू होते हैं।

    बंजारी मोड़ स्थित टैक्सी स्टैंड प्रशासन की आँखों में धूल झोंकने के बावजूद पहले की तरह बेरोकटोक चल रहा है। इसी तरह, ऑटो चालकों ने डाकघर चौक को पूरी तरह से अघोषित टैक्सी स्टैंड बना दिया है। जादोपुर चौक और हजियापुर चौक के अलावा मिल रोड और अरार पथ में भी स्टैंड के वाहन सड़क पर खड़े होने से समस्याएँ कम होने की बजाय बढ़ रही हैं।

    पुलिस की मनमर्जी से स्टैंड का संचालन

    भले ही पुलिसकर्मी इस बात से इनकार करते रहे हों, लेकिन यह पूरी तरह सच है कि सड़कों पर वाहनों की पार्किंग और जगह-जगह अवैध स्टैंडों के संचालन में पुलिसकर्मी ही शामिल हैं। शहर के डाकघर चौक पर अवैध ऑटो स्टैंड पर हर समय पुलिस की मौजूदगी इसी ओर इशारा करती है। इसी तरह, बंजारी चौक से शहर में ऑटो के प्रवेश के समय भी जबरन वसूली का काम जोरों पर चलता है।

    स्टैंड हटाने की घोषणा हवा में

    तीन साल पहले तत्कालीन जिलाधिकारी ने अवैध टैक्सी और टेंपो स्टैंड हटाने की घोषणा की थी और एसडीओ सदर और एसडीपीओ सदर को कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    स्टैंड से जाम की समस्या

    अवैध टैक्सी स्टैंड से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। लोग हर समय जाम से जूझने को मजबूर हैं। इसके बावजूद, सदर एसडीओ और एसडीपीओ इस सवाल का स्पष्ट जवाब देने से कतराते दिख रहे हैं कि ये स्टैंड कब हटाए जाएँगे।

    शहर में यातायात एक बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए काम किया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन अन्य बिंदुओं पर भी नज़र रख रहा है।

    -अनिल कुमार, एसडीओ सदर