Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस जिले में होगा 5 पावर सबस्टेशन और कृषि फीडर का निर्माण, 2 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 03:06 PM (IST)

    गोपालगंज जिले में बिजली की समस्या से निपटने के लिए पाँच नए पावर सबस्टेशन स्थापित किए जाएँगे। इन सबस्टेशनों के बनने से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा। कुचायकोट हथुआ भोरे मांझा और बैकुंठपुर प्रखंडों में नए केंद्र बनाए जाएँगे जिनसे करीब दो लाख लोगों को फायदा होगा। बिजली विभाग नवंबर तक इन केंद्रों को शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

    Hero Image
    पांच पावर सबस्टेशन और कृषि फीडर का होगा निर्माण, बढ़ेंगी सुविधाएं

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए इस साल जिले के पांच नए स्थानों पर पावर सबस्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इनकी स्थापना से बिजली की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। बिजली विभाग की ओर से चारों स्थानों पर पावर सबस्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृषि फीडर का भी निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में बिजली के क्षेत्र में काफी काम किया गया है। इसके बाद भी विद्युत की समस्याएं अब भी कायम हैंं। तमाम प्रयासों के बाद भी शहरी इलाके तक को 18-19 घंटे से अधिक बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीण इलाकों में तो विद्युत की आपूर्ति 14 से 15 घंटे के बीच ही अटकी हुई है।

    हालांकि, पिछले चार साल से लगातार प्रयास करने से विद्युत आपूर्ति के घंटे में काफी हद तक सुधार हुआ है। इसके बावजूद अभी भी कई इलाकों में बिजली समस्या बनी हुई है। विद्युत आपूर्ति की समय अवधि में सुधार नहीं होने के कारण लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के अधिकारियों को झेलना पड़ता है। ऐसे में विद्युत विभाग ने चार नए स्थानों पर पावर सबस्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है।

    इस साल कुचायकोट प्रखंड के सिपाया, हथुआ प्रखंड के कुसौंधी, भोरे प्रखंड के कोरेया, मांझा प्रखंड के कविलासपुर तथा बैकुंठपुर प्रखंड के चमनपुरा में नए पावर सबस्टेशन बनेंगे। इन केंद्रों के चालू होने से विद्युत आपूर्ति के घंटे में सुधार होने की संभावना बिजली विभाग के अधिकारियों ने व्यक्त किया है। अधिकारियों की मानें नवंबर माह तक इन केंद्रों की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

    33/11 केवीए होगी सभी भी क्षमता

    जिले में बनने वाले सभी नए पावर सबस्टेशनों की क्षमता 33/11 केवीए की होगी। इनमें उच्च गुणवत्ता व आधुनिक तकनीक से निर्मित दो-दो पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, बिजली आपूर्ति के लिए जरूरत के अनुसार छोटे-छोटे 11 हजार केवीए के फीडर तैयार किए जाएंगे। इससे लोड कम रहेगा तथा बिजली आपूर्ति सुगम हो सकेगी।

    दो लाख की आबादी को होगा फायदा

    जिले के पांच स्थानों पर पावर सबस्टेशन के निर्माण से कुचायकोट, गोपालगंज, मांझा, भोरे, कटेया, बैकुंठपुर, विजयीपुर, उचकागांव, सिधवलिया तथा हथुआ प्रखंड की करीब दो लाख की आबादी को सीधे तौर पर फायदा होगा। केंद्र की स्थापना के बाद संबंधित इलाके में विद्युत आपूर्ति के घंटे में भी सुधार होगा।

    इन स्थानों पर बनेंगे नए सबस्टेशन

    स्थान प्रखंड
    सिपाया कुचायकोट
    कुसौंधी हथुआ
    कोरेया भोरे
    कविलासपुर मांझा
    चमनपुरा बैकुंठपुर