कटेया के युवक को मिला फिल्म अध्ययन में गोल्ड मेडल
कटेया प्रखंड के रसौती गांव निवासी एक युवक को गोवा के राज्यपाल ने एमए में नाट्य कला एवं फिल्म अध्ययन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है।

गोपालगंज। कटेया प्रखंड के रसौती गांव निवासी एक युवक को गोवा के राज्यपाल ने एमए में नाट्य कला एवं फिल्म अध्ययन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है। कटेया के युवक को गोल्ड मेडल मिलने की जानकारी होने पर प्रखंड क्षेत्र के लोग गदगद हैं। रसौती गांव निवासी सुधाकर तिवारी व श्रीमती शोभा देवी के पुत्र राहुल त्रिपाठी ने पटना साइंस कॉलेज से बीएससी करने बाद आगे की पढ़ाई करने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय ¨हदी विश्वविद्यालय में चले गए। यहां से इन्होंने एमए नाट्यकला एवं फिल्म अध्ययन में टॉप किया। राहुल ने डिजिटल फिल्म निर्माण पर रिसर्च कर एम फील की डिग्री हासिल किया है। एम फील करने के बाद राहुल त्रिपाठी ने फिल्म लोका नाम से फिल्म कंपनी शुरूकी है। जिसका उद्देश्य इंटरनेशनल स्तर की फिल्मों के निर्माण के साथ क्षेत्रीय कलाकारों को अवसर देना है। इनके नाट्य कला एवं फिल्मी अध्ययन में विशेष योगदान को देखते हुए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय ¨हदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के तृतीय दीक्षांत समारोह में गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा तथा कुलाधिपति प्रो.कमलेश दत्त त्रिपाठी ने इन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। राहुल को सम्मानित किए जाने की जानकारी मिलते ही कटेया के लोगों में खुशी व्याप्त हो गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।