Move to Jagran APP

बेलगाम हुई डीएपी की कीमत, बढ़ी किसानों की परेशानी

दीपावली व छठ के उल्लास के बीच किसान खेती के कार्य में भी जुट गए हैं। लेकिन खाद की मनमाना कीमत किसानों को परेशान कर रही है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Nov 2018 06:01 PM (IST)Updated: Tue, 06 Nov 2018 06:01 PM (IST)
बेलगाम हुई डीएपी की कीमत, बढ़ी किसानों की परेशानी
बेलगाम हुई डीएपी की कीमत, बढ़ी किसानों की परेशानी

गोपालगंज। दीपावली व छठ के उल्लास के बीच किसान खेती के कार्य में भी जुट गए हैं। लेकिन खाद की मनमाना कीमत किसानों को परेशान कर रही है। वर्तमान समय में किसानों को डीएपी, एनपीके, पोटास आदि की दरकार है। लेकिन इनकी कीमत बेलगाम होने से किसानों का पसीना छूट रहा है। बार-बार के विभागीय निर्देश के बावजूद कृषि विभाग किसानों को निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध नहीं करा सका है।

loksabha election banner

कृषि विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान रबी अभियान में जिले को 6700 मीट्रिक टन डीएपी तथा 2998 एमटी एनपीके की दरकार होगी। कृषि विभाग खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की तैयारियों में भले ही लगा हुआ है। लेकिन कृषि विभाग की तैयारियों का फायदा अबतक किसानों को नहीं मिल सका है। विभागीय आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान रबी अभियान में करीब 97 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रबी अभियान के दौरान डीएपी व एनपीके के अलावा एसएसपी व एमओपी खाद की दरकार होती है। लेकिन खुले बाजार में डीएपी व एनपीके खाद निर्धारित दर से करीब अस्सी रुपये प्रति बोरा अधिक दर पर बिक रहा है। तमाम प्रखंड मुख्यालय से लेकर छोटे बाजारों में खुले दुकानों पर इसकी बिक्री अधिक कीमत पर हो रही है। लेकिन कृषि विभाग मनमाना कीमत वसूली पर रोक लगा पाने में अबतक विफल साबित हुआ है। रबी अभियान में कहां कितनी खाद की दरकार

प्रखंड डीएपी एनपीके

बैकुंठपुर 469 209

सिधवलिया 402 180

बरौली 737 329

मांझा 536 239

गोपालगंज 469 209

कुचायकोट 804 359

थावे 202 90

हथुआ 469 209

उचकागांव 335 152

फुलवरिया 335 152

पंचदेवरी 335 152

कटेया 670 299

भोरे 536 239

विजयीपुर 402 180

योग 6701 2998

नोट :- खाद के आंकड़े मीट्रिक टन में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.