Move to Jagran APP

सीमावर्ती इलाके की निगरानी को बनाए गए 58 चेक प्वाइंट

लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगे इलाकों में चौकसी के लिए कुल 5

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 09:37 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 06:31 AM (IST)
सीमावर्ती इलाके की निगरानी को बनाए गए 58 चेक प्वाइंट
सीमावर्ती इलाके की निगरानी को बनाए गए 58 चेक प्वाइंट

गोपालगंज। लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगे इलाकों में चौकसी के लिए कुल 58 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। इन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। इन चेक प्वाइंट में 33 उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित हैं। इसके साथ ही सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण तथा सारण जिले की सीमा पर भी चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। इन चेक प्वाइंट पर सर्विलांस टीम के अलावा अन्य टीमें भी कड़ी नजर रखेंगी। इसके लिए जांच टीमों का गठन कर प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर तथा पुलिस अधीक्षक राशिद जमा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि उत्तरप्रदेश से लगने वाली सीमा पर अधिक चौकसी रखने का निर्देश दिया है। गठित की गई टीमों को प्रत्येक दिन की जांच रिपोर्ट समय से मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों की निगरानी मतदान की समाप्ति के समय तक जारी रहेगी। यूपी की सीमा पर यहां बनाए गए चेक प्वाइंट

loksabha election banner

उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे जादोपुर थाना क्षेत्र के भसहीं बांध पर, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी, मैरवा कर्ण नहर, बरवां वृत तीन मोहानी तथा पकड़ी में, विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के हितपट्टी, दानचक सारण तटबंध तथा सल्लेहपुर, गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडीह, जीरो आरडी, सुखदेव पट्टी, कोटनरहवां तथा नरहवां शुक्ल, भोरे थाना के पाखोपाली, खोरही बार्डर, बोधिया, मिश्रौली, भोपतपुरा, कावे तथा जगतौली, कटेया थाना के पकहां, रानीपुर, भागीपटी, कोईसा खुर्द व सुखसेनवा तथा विजयीपुर थाना के धुसवा, विशनपुरा, पगरा, दिघवा, बिलरुआ, सुअरहां, चखनी घाट तथा हाहा पुल पर चेक प्वांइट बनाए गए हैं। जिले की सीमा पर यहां बने चेक प्वाइंट

जिले की सीमा से लगे सूबे के अन्य जिलों की सीमा पर 25 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें थावे प्रखंड के फुलुगनी, लोहरपट्टी, बंगरा व सिहोरवां, जादोपुर थाना के रजवाही, मांझा थाना के विश्वभरापुर बाजार व कालू छपरा बाजार, विश्वंभरपुर थाना के विश्वंभरपुर, महम्मदपुर थाना के डुमरिया घाट पुल तथा बाबर अली पंप के समीप, बैकुंठपुर थाना के राजापट्टी व हरदियां, सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर, लडौली व सलेमपुर, मीरगंज थाना के एकडंगा बाजार, सुरवनिया नहर व छाप मोड़, हथुआ थाना के मिर्जापुर, बड़ी देवरिया तथा चैनपुर एवं माधोपुर ओपी के गंगा हाता, नौतन तथा माधोपुर नहर शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.