Move to Jagran APP

घर-घर जाएंगे बीएलओ, मतदाता सूची का होगा सत्यापन

गोपालगंज अब मतदाता सूची में गड़बड़ियां देखने को नहीं मिलेंगी। मतदाता सूची की अशुद्धि अब पूरी तरह से समाप्त की जाएगी। मतदाता सूची में दर्ज मृत व्यक्ति के नाम सूची से हटाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 11:57 PM (IST)Updated: Sat, 12 Oct 2019 06:12 AM (IST)
घर-घर जाएंगे बीएलओ, मतदाता सूची का होगा सत्यापन
घर-घर जाएंगे बीएलओ, मतदाता सूची का होगा सत्यापन

गोपालगंज : अब मतदाता सूची में गड़बड़ियां देखने को नहीं मिलेंगी। मतदाता सूची की अशुद्धि अब पूरी तरह से समाप्त की जाएगी। मतदाता सूची में दर्ज मृत व्यक्ति के नाम सूची से हटाए जाएंगे। इसके साथ ही लिगानुपात को भी ठीक किया जाएगा। मतदाता सूची की गड़बड़ियां जल्द ही दुरुस्त कर ली जाएंगी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता सूची के सत्यापन को लेकर 15 अक्टूबर तक की समय सीमा का निर्धारण कर इस कार्य को तेजी से पूर्ण करने की कवायद में लग गया है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का खुद सत्यापन कर रहे हैं। इस अभियान में अबतक तीन लाख से अधिक मतदाताओं के सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

loksabha election banner

भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश मिलने के बाद निर्वाचन कार्य में लगाए गए सभी निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए योजना तैयार करने को कहा। ताकि मतदाता सूची की तमाम अशुद्धि को दूर किया जा सके। मृत मतदाताओं का नाम काटे जाने तथा मतदाता सूची में अशुद्धि को दूर किया ज रहा है। इसी कार्य के बीच में मतदाता सूची में दर्ज दोहरी प्रविष्टि को चिन्हित कर उनका विलोपन कार्य के साथ ही लिगानुपात को दुरुस्त करने की कवायद भी की जा रही है। इस अभियान के तहत वैसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में दो स्थानों पर दर्ज है, उनका नाम चिन्हित कर, एक जगह से नाम हटाया जाएगा। अलावा इसके मतदाता सूची की तमाम त्रुटियों को भी ठीक किया। ताकि मतदाता सूची को पूर्ण रूप से शुद्ध किया जा सके।

इनसेट

दुरुस्त किया जाएगा लिगानुपात

गोपालगंज : मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या में अंतर काफी कम हुआ है। बावजूद इसके इस अंतर को और पाटने के लिए भी इस बीच अभियान चलाया जाएगा। जिले में छह विधानसभा क्षेत्र हैं। लेकिन बरौली विधानसभा क्षेत्र का आंकड़ा निर्वाचन विभाग की समस्या का बड़ा कारण है। सूत्र बताते हैं कि इस विस क्षेत्र में भी महिलाओं की आबादी पुरुष के मुकाबले अधिक है। लेकिन मतदाता के मामले में यह विस क्षेत्र पूरे जिले में पीछे है।

इनसेट

इन बिदुओं पर प्रारंभ किया गया काम

- हटेगी वोटरों की दोहरी प्रविष्टि।

- काटे जाएंगे मृत मतदाताओं के नाम।

- बीएलओ जुटाएंगे मतदाताओं के मोबाइल नंबर।

- शुद्ध होंगे दर्ज मतदाताओं के नाम।

- लिगानुपात को भी दुरुस्त करने का होगा काम।

इनसेट

सत्यापन का लक्ष्य व उपलब्धि

विस क्षेत्र कुल मतदाता सत्यापित मतदाता

99 बैकुंठपुर 3,01,149 62,235

100 बरौली 2,83,795 46,189

101 गोपालगंज 3,14,128 45,114

102 कुचायकोट 3,13,889 40,613

103 भोरे 3,32,115 67,264

104 हथुआ 2,92,192 41,565

कुल 18,37,278 3,02,980


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.