गोपालगंज। शहर के वीएम मैदान में नगर परिषद ने शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन कर लोगों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का ऑन द स्पॉट लाभ दिया। जिसको लेकर अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ पाने के लिए दो सौ लोगों आवेदन फॉर्म भी भरा। इससे पूर्व इस उत्सव का उद्धाटन विधान पार्षद आदित्यनाराण पाण्डेय तथा नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र कुमार चौधरी ने दी प्रज्वलित कर किया। इस उत्सव में लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों को ऑन द स्पॉट केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ दिया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वीएम मैदान में शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन कर लोगों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उसका लाभ भी दिया गया। इस उत्सव में तीन लाभुकों को आवास योजना की दूसरे किश्त की राशि दी गई। आठ लोगों को आवास योजना के तहत राशि देने की स्वीकृति दी गई। सौ शौचालय के लिए दूसरे किश्त की राशि देने के साथ ही 40 स्वयं सहायता समूह को चक्रचालित राशि के तहत दस-दस हजार का चेक दिया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 12 महिलाओं को रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि योजनाओं का लाभ पाने के लिए दो सौ लोगों ने फॉर्म भी भरा। उत्सव में उप मुख्य पार्षद संजू देवी, पार्षद देवेंद्र ¨सह, मिथिलेश गुप्ता, राहुल बैठा, रधुनाथ प्रसाद, पप्पू पासी, अविनाश कुमार आदि भी मौजूद रहे।
केंद्र प्रायोजित योजनाओं का ऑन द स्पॉट दिया गया लाभ

शहर के वीएम मैदान में नगर परिषद ने शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन कर लोगों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का ऑन द स्पॉट लाभ दिया। जिसको लेकर अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे।
Edited By: Jagran