गया, जागरण संवाददाता। गया के मगध मेडिकल कालेज थाना क्षेत्र के मगध कालोनी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। डॉक्टर पति की मौत के बाद पत्नी ने पहले अपने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी के फंदे से झूल गई। मृतका के ससुर डॉ रामजी सिंह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में चिकित्सक हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कमरे में प्रवेश किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पटना से पहुंची फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। घटनास्थल के समीप फिलहाल किसी को जाने से रोका गया है।
पति की मौत के बाद सदमे में थी महिला
घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि महिला विनीता देवी (35 वर्ष) अपने पति की अकाल मौत के बाद अवसाद में थी। कुछ दिन पहले महिला के पिता की मौत भी ही हुई थी। महिला विनीता देवी के पति डॉ राहुल हर्षवर्धन उत्तर प्रदेश के बदायूं में मिशनरी अस्पताल में चिकित्सक थे। बीती 23 जनवरी को वहां हृदयाघात से उनका निधन हो गया। मृतका का मायके जहानाबाद जिले के कलपा थाना के दाउदपुर गांव में है।
बेटे और पोते की मौत के बाद बुझ गया परिवार का चिराग
ससुर डॉ रामजी सिंह ने बताया कि बहू विनीता ऊपर से सामान्य दिख रही थी। यह अनुमान ही नहीं था कि वह पौत्र कुशाग्र हर्षवर्धन (9 वर्ष) को मारकर खुदकुशी कर लेगी। ससुर कहते हैं कि पहले बेटा को खाेया। सोमवार को ही बरखी खत्म हुआ था। इसके अगले दिन ही बहू और पोते की दर्दनाक मौत के बाद मेरे घर का चिराग बुझ गया।
घटना के वक्त घर में मौजूद थे सास-ससुर
मगध मेडिकल कालेज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मगध कालोनी में महिला और उसके बेटे का बंद कमरे से शव मिला है। घटना के वक्त बुजुर्ग चिकित्सक और उनकी पत्नी घर पर थे। प्रथमदृष्टया यह हत्या के बाद आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।