Move to Jagran APP

बरसात में मलेरिया का खतरा बढ़ा, बच्‍चों का ऐसे करें बचाव

भभुआ में जलजमाव के कारण मलेरिया डेंगू कालाजार एवं चिकनगुनिया जैसे रोगों की संभावना बहुत बढ़ गई है। मलेरिया नवजात शिशुओं गर्भवती महिलाओं एवं पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। जानें लक्षण इलाज और बचाव ।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 08:42 AM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 09:29 PM (IST)
बरसात में मलेरिया का खतरा बढ़ा, बच्‍चों का ऐसे करें बचाव
पूरी दुनिया में मलेरिया से होने वाली कुल मौतों में 67 प्रतिशत बच्चे शामिल, सांकेतिक तस्‍वीर ।

भभुआ, जागरण संवाददाता। बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। जगह- जगह बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है। जमे हुए पानी के कारण जलजनित रोगों के बढऩे की संभावना बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है। जमा हुआ पानी मच्छर के पनपने का लिए अनुकूल होता है। मच्छर के काटने से कई रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, कालाजार एवं चिकनगुनिया जैसे रोगों के प्रसार की संभावना प्रबल रहती है। जिसमें मलेरिया नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं एवं पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए समुचित प्रबंधन के अभाव में जानलेवा साबित हो सकता है।

loksabha election banner

विश्व में मलेरिया से मौत में 67 प्रतिशत बच्चों की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व में मलेरिया से होने वाली कुल मौतों में 67 प्रतिशत बच्चे ही शामिल रहते हैं। बच्चों को मलेरिया के प्रकोप से बचाना स्वास्थ्य संस्थानों के लिए एक चुनौती साबित हो रही है। जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि मलेरिया मादा एनोफिलीस मच्छर के काटने से होता है और इसके लक्षण 10 से 15 दिनों के बाद ही दिखाई पड़ते हैं।

बचाव का सबसे बेहतर उपाय है स्वच्छता और सावधानी :

जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मलेरिया मच्छर जनित रोग है, जो मादा एनोफिलीस मच्छर के काटने से होता है। वयस्कों में मलेरिया का उचित प्रबंधन न हो तो इससे मल्टी ऑर्गन फेलियर तक हो सकता है। मादा एनोफिलीस मच्छर पनपने का सबसे बड़ा कारण गंदगी और जलजमाव है। इसलिए अपने आस-पास साफ सफाई रखें, खाली बर्तन, डब्बे, गमले, घर के आस-पास की नालियां समय-समय पर साफ करें और गंदा पानी न जमने दें। शौचालय एवं उसके आसपास की जगह, किचेन, बेडरूम अंधकार मुक्त और हवादार बनाएं तथा जमे हुए पानी पर कीटनाशक का प्रयोग कर मच्छरों को नष्ट कर दें। वाटरकूलर या नल के पास पानी जमा नहीं होने दें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरुर करें और हाथ- पैर को ढंकने वाले कपड़े इस्तेमाल करें। सही जानकारी के अभाव में मलेरिया समुदाय के लिए ङ्क्षचता का विषय बना हुआ है। लेकिन यदि साफ-सफाई और सुरक्षा के उपाय किए जाए तथा इसके लक्षणों को सही से समझ कर ससमय इलाज किया जाए तो इसे हराना आसान है।

मलेरिया के लक्षण :

डॉ. अशोक ने बताया कि यदि किसी को सामान्य से अधिक तेज बुखार हो, तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों में सूजन और तेज दर्द, हड्डियों में दर्द, उल्टी और जी मचलाये, बच्चों में एनीमिया के लक्षण नजर आए तो अविलंब चिकित्सीय सलाह लें। जांच से मरीज को मलेरिया है या नहीं यह आसानी से पता चल पाएगा और चिकित्सक उसके अनुसार इलाज शुरू कर पाएंगे। हालांकि तेज बुखार कोरोना संक्रमण का लक्षण भी हो सकते हैं। इसलिए लक्षण दिखने पर सर्वप्रथम जांच कराएं।

ऐसे करें मलेरिया से बचाव

- आस-पास साफ-सफाई रखें एवं घर में पानी जमा होने ना दें

- सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें

- बच्चों को फुल आस्तीन की कमीज एवं फुलपैंट पहनाए

- वाटर कूलर या नल के पास पानी जमा नहीं होने दें

- जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें

- मच्छर भगाने वाली दवा या क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.