Move to Jagran APP

बिहार स्‍पेशल आर्म्ड पुलिस के प्रशिक्षु जवान ने साथी की गोली मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार; हथ‍ियार जब्‍त

Colleague Shot Dead Trainee Jawan In Bodhgaya गया के बोधगया अंतर्गत बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3 में रविवार को प्रशिक्षु जवान सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक जवान गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ला का रहने वाला था।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainPublished: Sun, 21 May 2023 06:27 PM (IST)Updated: Sun, 21 May 2023 06:27 PM (IST)
बिहार स्‍पेशल आर्म्ड पुलिस के प्रशिक्षु जवान ने साथी की गोली मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार; हथ‍ियार जब्‍त
बिहार स्‍पेशल आर्म्ड पुलिस के प्रशिक्षु जवान ने साथी की गोली मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार; हथ‍ियार जब्‍त

जागरण संवाददाता, गया: गया के बोधगया अंतर्गत बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3 में रविवार को प्रशिक्षु जवान सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

loksabha election banner

घायल अवस्था में सोनू को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

दो राउंड फायरिंग की बात आई सामने 

मृतक जवान गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ला का रहने वाला था। घटना की सूचना गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3 पहुंचे और जिस बैरक में घटना घटी उसका दौरा किया। घटना को लेकर तैनात पदाधिकारी व जवानों से पूछताछ की।

घटनास्थल पर पूछताछ में दो राउंड फायर होने की बात बताई गई। एक गोली जवान को लगी। दूसरी गोली का खोखा घटनास्थल से बरामद किया गया है। घटना में आरोपित प्रशिक्षु जवान को गिरफ्तार किया है, साथ ही जिस हथियार से गोली मारी गई, उस हथियार को जब्त कर लिया गया है।

सीनियर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक पटना जिला बल का है। वह पिछले दिसंबर 22 से यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। सोनू को गोली मारने वाला आरोपित प्रशिक्षु जवान कैमूर जिला बल का राहुल कुमार है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह लखीसराय जिले का रहने वाला है।

SIT गठित, पटना से FSL की टीम को बुलाया गया 

एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर पटना से एफएसएल टीम को बुलाया गया है। साथ ही पूरी घटना की जांच करने के लिए एसआईटी गठित की गई है। पूरे मामले की जांच कराने के लिए डीएसपी बोधगया को निर्देश‍ित किया गया है।

इधर, शव का गया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद उसे सलामी दी जाएगी। वहीं, मृतक जवान के स्वजनों ने हत्या को लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर में हंगामा किया। जिसे काफी मशक्त के बाद शांत कराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.