Move to Jagran APP

कल पटना में पुरस्कृत होंगे सासाराम के मैट्रिक स्टेट टॉपर छात्र-छात्राएं, 2020 में आठ व 2021 में पांच छात्र बने थे टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर टापर छात्र अभिभावक संग गुरुवार को पटना के लिए रवाना हुए। पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मैट्रिक के स्टेट टापर छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। जिसमें जिले के 13 छात्र-छात्रा शामिल हैं।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 04:32 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 04:32 PM (IST)
कल पटना में पुरस्कृत होंगे सासाराम के मैट्रिक स्टेट टॉपर छात्र-छात्राएं, 2020 में आठ व 2021 में पांच छात्र बने थे टॉपर
कल पुरस्कृत होंगे मैट्रिक के स्टेट टॉपर 13 छात्र-छात्राएं

 जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शुक्रवार को जिले से जुड़े मैट्रिक परीक्षा 2020 व 2021 के स्टेट टॉपरों को पटना में शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर टापर छात्र अभिभावक संग गुरुवार को पटना के लिए रवाना हुए। डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि मेधा दिवस के रूप में मनाई जाने वाली पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मैट्रिक के स्टेट टापर छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। जिसमें जिले के 13 छात्र-छात्रा शामिल हैं। वर्ष 2020 में आठ व 2021 में पांच छात्र स्टेट टापर बने थे।

loksabha election banner

इन्हें किया जाएगा पुरस्कृत :

वर्ष    2020   

छात्र       स्कूल       प्राप्तांक      रैंक 

हिमांशु   जनता हाई स्कूल तेनुअज 481  01

 रंजीत गुप्ता एनएसएस हाई स्कूल बड्डी 476 05 

अफरीन तलत गंगोत्री प्रो. बालिका उवि चेनारी 475 06 

अर्चना कुमारी आरआर हाई स्कूल गोड़ारी 473 08

 राकेश कु. गुप्ता एनएसएस हाई स्कूल बड्डी 473 08

संतोष कु. गुप्ता एनएसएस हाई स्कूल बड्डी 471 10

शहजाद आलम उच्च विद्यालय कोचस 471 10

प्रिया कुमारी उच्च विद्यालय रसुलपुर 471 10

वर्ष 2021

संदीप कुमार बलदेव उवि दिनारा 484 01

आकाश कुमार उच्च मावि तुंबा 478 07

शिवानंद चौबे एसपी अजा विद्यालय कोचस 477 08

वीनू कुमारी उच्च विद्यालय शिवपुर 475 10

गुलाम कलाम एसएन हाई स्कूल ओसांव 475 10


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.