गया जेल में बंद बुलेट बाबा ने न्यायालय के आदेश पर ली मुखिया पद और गोपनीयता की शपथ

बुलेट बाबा के नाम से गया जिले में टिकारी प्रखंड के लाव पंचायत के निवर्तमान मुखिया एवं जेल में बंद रहते दुबारा चुनाव जीतकर मुखिया की कुर्सी बरकार रखने वाले आशुतोष कुमार मिश्र ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।