Move to Jagran APP

वोटिग के दिन मतदाताओं की हर शिकायत सुनेगा नियंत्रण कक्ष

गया विधानसभा चुनाव के दिन मतदाताओं प्रत्याशियों व आम जनों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके साथ ही हरेक विधानसभा में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 06:43 AM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 06:43 AM (IST)
वोटिग के दिन मतदाताओं की हर शिकायत सुनेगा नियंत्रण कक्ष
वोटिग के दिन मतदाताओं की हर शिकायत सुनेगा नियंत्रण कक्ष

गया: विधानसभा चुनाव के दिन मतदाताओं, प्रत्याशियों व आम जनों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके साथ ही हरेक विधानसभा में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पूरे चुनाव के दौरान कर्मी हरेक कॉल को रिसिव कर लोगों की समस्याओं का यथासंभव निदान बताएंगे। जिला नियंत्रण कोषांग के माध्यम से सभी फोन कॉल की अहमियत बताई गई है। विधानसभावार हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की गई है। ताकि संबंधित मतदाता, प्रत्याशी एवं आमजन संबंधित विधानसभा के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि निर्वाचन संबंधी कोई शिकायत है तो इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बता सकते हैं। उनके कॉल को संधारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्राफिक्स:

loksabha election banner

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर: 0631-2225759/2222253 व 2222259 विधानसभावार कंट्रोल रूम का नंबर 225-गुरुआ-0631 2220056 226-शेरघाटी- 0631 2220050 227-इमामगंज-0631 2220059 228-बाराचट्टी-0631 2220061 229- बोधगया-0631 2220067 230-गया टाउन- 0631 2220073 231-टिकारी-0631 2220074 232-बेलागंज-0631 2220063 233-अतरी 0631 2220071 234-वजीरगंज 0631 2220064


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.