Move to Jagran APP

महिला जूनियर में 163 किलो कुल वजन उठाकर महाराष्ट्र की स्नेहल प्रथम

फोटो- -महिला युवा 87 किग्रा वर्ग में उत्तरप्रदेश की शिवागी सिंह ने 169 किलो कुल वजन उठाकर अव्वल रही -पुरुष जूनियर 102 किग्रा पुरुष भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के प्रदीप कुमार यादव कुल 293 किलो के साथ प्रथम स्थान पर रहे ------------ जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 12:42 AM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 12:42 AM (IST)
महिला जूनियर में 163 किलो कुल वजन उठाकर महाराष्ट्र की स्नेहल प्रथम
महिला जूनियर में 163 किलो कुल वजन उठाकर महाराष्ट्र की स्नेहल प्रथम

गया। बोधगया के कालचक्र मैदान में युवा जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का प्रथम सत्र का खेल मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इसमें महिला जूनियर 87 किलोग्राम वर्ग में महाराष्ट्र की स्नेहल भोगले ने स्नैच में 73 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 90 किलो वजन उठाकर कुल 163 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तरप्रदेश की स्वाति यादव ने स्नैच में 63 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 82 किलो वजन उठाकर कुल 145 किलो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पाडुचेरी की आई श्रीमथी ने स्नैच में 62 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 78 किलो वजन उठाकर कुल 140 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

loksabha election banner

महिला युवा 87 किलोग्राम वर्ग में उत्तरप्रदेश की शिवागी सिंह ने स्नैच में 76 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 93 किलो वजन उठाकर कुल 169 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओडिशा की बनिता घड़े ने स्नैच में 71 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 90 किलो वजन उठाकर कुल 161 किलो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और कर्नाटक की उषा एसआर ने स्नैच में 71 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 89 किलो वजन उठाकर कुल 140 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

-----------

टूटे रिकॉर्ड

-जूनियर वीमेन 81 किग्रा क्लेन एंड जर्क में तमिलनाडु की टी धर्षिणि का रिकॉर्ड 106 किलो का था। उसे कर्नाटक की अक्षता कामती ने 120 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर वीमेन 81 किग्रा कुल किग्रा में तमिलनाडु की टी धर्षिणि का रिकॉर्ड 190 किलो का था। उसे कर्नाटक की अक्षता कामती ने 200 किलो उठाकर तोड़ा।

-------------

87 किग्रा जूनियर महिला भार

वर्ग में बनाए गए नए रिकॉर्ड

-जूनियर वीमेन 87 किग्रा स्केच में महाराष्ट्र की स्नेहल भोगले का रिकॉर्ड 70 किलो का था, जिसे ओडिशा की बनिता घड़े ने 71 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर वीमेन 87 किग्रा स्केन में ओडिशा की बनिता घड़े का रिकॉर्ड 71 किलो का था जिसे उत्तरप्रदेश की शिवागी सिंह ने 76 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर वूमेन 87 किलोग्राम के कुल किलोग्राम में महाराष्ट्र की स्नेहल भोगले का रिकॉर्ड 160 किलो का था जिसे ओडिशा की बनिता घड़े ने 161 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर महिला 87 किग्रा कुल में ओडिशा की बनिता घड़े का रिकॉर्ड 161 किलो का था, जिसे उत्तरप्रदेश की शिवागी सिंह ने 169 किलो उठाकर तोड़ा।

-------------

अपराह्न सत्र में मनवाया लोहा

पुरुष जूनियर 102 किग्रा पुरुष भार वर्ग में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रदीप कुमार यादव ने स्नैच में 127 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 166 किलो वजन उठाकर कुल 293 किलो के साथ प्रथम स्थान मिला। हरियाणा के प्रियाषु भंडारी ने स्नैच में 129 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 152 किलो वजन उठाकर कुल 281 किलो के साथ दूसरा और हरियाणा के ही विश्वजीत सिंह ने स्नैच में 125 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 155 किलो वजन उठाकर कुल 280 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं, पुरुष युवा 102 किलोग्राम वर्ग में मध्यप्रदेश के आकाश कौशल ने स्नैच में 125 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 149 किलो वजन उठाकर कुल 274 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। चंडीगढ़ के कुलबीर सिंह ने स्नैच में 111 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 140 किलो वजन उठाकर कुल 251 किलो के साथ दूसरा और उत्तर प्रदेश के अविनाश यादव ने स्नैच में 112 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 131 किलो वजन उठाकर कुल 243 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

दूसरी ओर पुरुष युवा 102 किलोग्राम वर्ग में तमिलनाडु के एस रुद्रामायण ने स्नैच में 142 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 170 किलो वजन उठाकर कुल 312 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। पंजाब के गगनदीप गिल ने स्नैच में 120 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 147 किलो वजन उठाकर कुल 267 किलो के साथ दूसरा और उत्तर प्रदेश के अखंड प्रताप सिंह ने स्नैच में 98 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 121 किलो वजन उठाकर कुल 219 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को गेस्ट ऑफ द डे के रूप में उपस्थित द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित हंसा मंडराल एवं बिहार वेटलिफ्टिंग के वॉइस प्रेसिडेंट बैद्यनाथ प्रसाद ने मैडल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

------------

जूनियर मेन में टूट रिकॉर्ड

-जूनियर मेन 102 किग्रा स्नैच उत्तरप्रदेश के प्रदीप यादव का रिकॉर्ड स्केच 127 किलो का था। उसे हरियाणा के प्रियाशु ने 129 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर मेन 102 किग्रा क्लेयन एंड जर्क में हरियाणा के रवि का रिकॉर्ड 158 किलो का था। उसे उत्तरप्रदेश के प्रदीप यादव ने 166 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर मेन 102 किग्रा रिकॉर्ड उत्तरप्रदेश के प्रदीप यादव का 284 किलो का था। उसे उत्तरप्रदेश के प्रदीप यादव ने 293 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर मेन 102 किग्रा क्लेयन एंड जर्क में पंजाब के जसवीर सिंह का रिकॉर्ड 144 किलो का था, जिसे मध्यप्रदेश के आकाश कौशल ने 149 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर मेन 102 किग्रा कुल किलो में पंजाब के जसवीर सिंह का रिकॉर्ड 257 किलो का था, जिसे मध्यप्रदेश के आकाश कौशल ने 274 किलो उठाकर तोड़ा।

-युवा मेन 102 किग्रा स्नैच में तमिलनाडु के एस. रुद्रामायण का रिकॉर्ड स्केच 118 किलो का था जिसे पंजाब के गगनदीप गिल ने 120 किलो उठाकर तोड़ा।

-युवा मेन 102 किग्रा स्नैच में पंजाब के गगनदीप गिल का रिकॉर्ड स्केच 120 किलो का था जिसे तमिलनाडु के एस रुद्रामायण ने 142 किलो उठाकर तोड़ा।

-युवा मेन 102 किग्रा और जर्क में तमिलनाडु के एस रुद्रामायण का रिकॉर्ड स्केच 158 किलो का था। जिसे तमिलनाडु के एस रुद्रामायण ने ही 170 किलो उठाकर तोड़ा।

-युवा मेन 102 किलो कुल में तमिलनाडु के एस रुद्रामायण का रिकॉर्ड स्केच 269 किलो का था। जिसे तमिलनाडु के ही एस रुद्रामायण ने ही 312 किलो उठाकर तोड़ा।

---------------

109 किग्रा पुरुष भार वर्ग में

उत्तर प्रदेश के अभिषेक रहे प्रथम

पुरुष जूनियर 109 किग्रा पुरुष भार वर्ग में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अभिषेक ने स्नैच में 126 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाकर कुल 268 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कर्नाटक के निशात चिद्री ने स्नैच में 108 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 132 किलो वजन उठाकर कुल 240 किलो के साथ दूसरा और राजस्थान के नरेश चौधरी ने स्नैच में 102 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 135 किलो वजन उठाकर कुल 237 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

----------

165 किलो वजन उठा पंजाब

के अविनाश बने प्रथम

पुरुष युवा 109 किग्रा पुरुष भार वर्ग में मंगलवार को पंजाब के अविनाश ने स्नैच में 145 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 165 किलो वजन उठाकर कुल 310 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। चंडीगढ़ के गगनदीप सिंह ने स्नैच में 125 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 161 किलो वजन उठाकर कुल 286 किलो के साथ दूसरा और पंजाब के ही राजवीर सिंह ने स्नैच में 130 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 155 किलो वजन उठाकर कुल 285 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

--------------

-जूनियर मेन 109 किग्रा में हरियाणा के राजेश का रिकॉर्ड स्केच में 125 किलो का था, जिसे उत्तरप्रदेश के अभिषेक ने 126 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर मेन 109 किग्रा स्नैच में उत्तरप्रदेश के अभिषेक का रिकॉर्ड 126 किलो का था। जिसे पंजाब के राजवीर सिंह ने 130 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर मेन 109 किग्रा स्नैच में राजवीर सिंह का रिकॉर्ड 130 किलो का था। जिसे पंजाब के अविनाश ने 145 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर मेन 109 किग्रा क्लेयन एंड जर्क में चंडीगढ़ के गगनदीप सिंह का रिकॉर्ड 162 किलो का था। जिसे पंजाब के अविनाश ने 165 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर मेन 109 किग्रा किग्रा कुल में चंडीगढ़ के गगनदीप सिंह का रिकॉर्ड 285 किलो का था। जिसे पंजाब के गगनदीप सिंह ने ही 286 किलो उठाकर तोड़ा।

-जूनियर मेन 109 किग्रा किग्रा कुल में चंडीगढ़ के गगनदीप सिंह का रिकॉर्ड 286 किलो का था जिसे पंजाब के अवनीश ने 310 किलो उठाकर तोड़ा।

---------------------

विशेष सम्मान

युवा बालक वर्ग में अरुणाचल प्रदेश के चारु पेसि सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक के रूप में चुने गए। वहीं, युवा बालिका में आध्रप्रदेश की पावनी कुमारी को सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक के रूप में सम्मानित किया गया। जूनियर पुरुष वर्ग में आसाम के सिद्धाता गोगोई सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक के रूप में चुने गए और महिला वर्ग में पावनी कुमारी आध्रप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक के रूप में सम्म्मानित किया गया। रनर्स अप टीम ट्रॉफी में युवा बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और युवा बालिका वर्ग में आध्र प्रदेश ने यह स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर पुरुष में आध्र प्रदेश ने इस स्थान को प्राप्त किया और जूनियर महिला ने मणिपुर ने यह स्थान अपने नाम किया।

विनर टीम ट्रॉफी शृंखला में बालक युवा में आध्रप्रदेश सर्वोच्च स्थान पर रहा और बालिका युवा में महाराष्ट्र अग्रणी रहा। वहीं दूसरी ओर जूनियर पुरुष में तमिलनाडु और जूनियर महिला में महाराष्ट्र ने यह ट्रॉफी अपने नाम की। ओवरऑल टीम चैंपियन में युवा बालक व बालिका में आध्रप्रदेश और जूनियर महिला व पुरुष में महाराष्ट्र ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.