गया। छात्रा के साथ फोन पर आपत्तिजनक बात करने वाले गया कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. वकार अहमद को कुलपति के आदेश पर सोमवार को निलंबित कर दिया गया।
विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा प्राध्यापक के निलंबन व गिरफ्तारी की मांग पिछले कुछ दिनों से लगातार की जा रही थी। निलंबन अवधि में वकार का मुख्यालय औरंगाबाद जिला स्थित एएनएस कॉलेज नवीनगर होगा। कुलपति ने प्राध्यापक के विरुद्ध यह कार्रवाई कॉलेज की जांच कमेटी, मविवि लैंगिग संदेदनशीलता एवं नारी सशक्तीकरण प्रकोष्ठ की अनुशंसा के आलोक में की है। निलंबन संबंधी जारी आदेश में नवीनगर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को निदेश दिया गया है कि डॉ. अहमद की प्रतिदिन की उपस्थिति से विवि मुख्यालय को अवगत कराएं। सोमवार को प्राध्यापक के निलंबन की मांग को लेकर एबीवीपी, छात्र जदयू, छात्र जन अधिकार, एआईएसएफ सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों का एक दल कुलपति से मिला था, जिसमें कुमार जितेन्द्र, ओम यादव, राकेश यादव, राजू यादव, राहुल रंजन, दीपक कुमार व अन्य शामिल थे।